Delhi

Delhi News: AIIMS के डॉक्टर्स ने पेश की मिशाल, गर्भ के अंदर भ्रूण के दिल की सफल सर्जरी की।

Delhi News

Delhi News:  कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो हमारे दिल और दिमाग को भेदती हुई चली जाती हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में देखने को मिला है। इंसान की जो जान बचाए उसे भगवान ही कहा जाता है।

मामला देश की राजधानी दिल्ली के एम्स का है, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने कमाल कर दिखाया है। डॉक्टर्स की एक टीम ने एक महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण के अंगूर के आकार के दिल की कठिन सर्जरी करके उसे मां के गर्भ में फिर से आकार दिया है।

हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया कि 28 साल की गर्भवती महिला का पहले तीन बार गर्भपात हो गया था और जब उसे गर्भ में पल रहे भ्रूण की दिल की खराब कंडीशन पता चली तो वह बेहोश हो गई। (Delhi News)

महिला गर्भावस्था को जारी रखना चाहती थी और डॉक्टर्स को भ्रूण के दिल पर इलाज करने की परमिशन देने पर वह सहमत हो गई थी। (Delhi News)

ऐसे रही पूरी प्रक्रिया (Delhi News)

एम्स में प्रसूति और स्त्री रोग विभाग के डॉक्टर्स के साथ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम ने हार्ट के रुकावट वाले वाल्व में बैलून डाइलेशन नाम की इस पूरी प्रोसेस को अंजाम दिया।

Delhi News

credit: google

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में अल्ट्रासाउंड के जरिए भ्रूण के दिल में एक सुई डालकर एक बैलून कैथेटर का इस्तेमाल करके बाधित वाल्व को खोल दिया गया। (Delhi News)

Delhi News

credit: google

डॉक्टर ने कहा कि यह पूरी प्रोसेस बहुत ही चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि यह बहुत ही जल्दी करनी थी। उन्होंने बताया कि वे इसे करीब डेढ़ मिनट में करने में सफल रहे। (Delhi News)

Also Read: OpenAI Launches GPT-4 Effective in Human-Level Performance!! Check Out Details…

मां और भ्रूण सुरक्षित (Delhi News)

चिकित्सक ने कहा कि इस रीशेपिंग प्रोसेस के साथ, उम्मीद है कि भ्रूण का दिल बेहतर विकसित होगा। भ्रूण और मां दोनों स्थिर बताए जा रहे हैं और उनकी कड़ी निगरानी की जा रही है। (Delhi News)

Delhi News

credit: google

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मैं एम्स के डॉक्टरों की टीम को इस दुर्लभ प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर बधाई देता हूं। बच्चे और मां की सुरक्षा के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। (Delhi News)

Also Read: Weight Loss: डॉक्टर ने कहा मैं 3 साल में मर जाऊंगा, 165 KG वजन कम किया। आज जीते हैं मस्त लाइफ। जानें कैसे दी मोटापे को मात!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp