Delhi

Delhi MCD: नेताओं के बीच चले लात-घूंसे, पार्षदों की रात सिविक सेंटर में गुजरी…मामला क्या है?

Delhi MCD

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव (Delhi MCD) तो शांतिपूर्ण तरीके से हो गया, लेकिन बुधवार शाम को जब स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव शुरू हुए, तब नवनिर्वाचित मेयर के एक निर्देश की वजह से सदन में हंगामा शुरू हो गया।

बता दें कि निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पूरी रात सदन की कार्यवाही चलती रही। अगले दिन सुबह 7 बजे तक हंगामें के चलते 13 बार सदन की कार्यवाही बीच-बीच में स्थगित करनी पड़ी।

वहीं महिला पार्षदों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली। किसी ने माइक तोड़ा, तो किसी ने बैलेट बॉक्स को ही फेंक दिया और वो सब कुछ हुआ जो अभी तक निगम मुख्यालय में होने वाले चुनाव में नहीं हुआ था।

इसलिए फैला रायता (Delhi MCD)

दरअसल, मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव (Delhi MCD) के बाद बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों की चुनाव प्रोसेस की शुरूआत हुई। फिर नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय ने पार्षदों को मोबाइल ले जाने की छूट दे दी।

इस पर बीजेपी पार्षद ने शिखा राय से मांग करते हुए कहा कि पहले मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई जाए। लेकिन मेयर शैली ने बीजेपी की मांग को दरकिनार कर दिया और रोक नहीं लगाई।

Delhi MCD

Credit: Google

फिर क्या बीजेपी मेंबर्स ने नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आकर अपना विरोध किया। इसके बाद एक घंटे में सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा। बाद में मेयर ने मतदान (Delhi MCD) में मोबाइल पर रोक लगा दी।

फिर बीजेपी के 47 पार्षदों की ओर से डाले गए वोटों को रद्द कर दोबारा चुनाव (Delhi MCD) कराने की मांग करने लगे। लेकिन सदन में मेयर ने घोषणा की कि 55 बैलेट पेपर जारी किए जा चुके हैं और उसकेआगे वोटिंग होगी। इसी बात को लेकर बीजेपी नहीं मानी और उसका हंगामा चलता रहा।

बीजेपी ने धांधली का लगाया आरोप (Delhi MCD)

बीजेपी पार्षदों ने कहा था कि आप पार्टी को अपने पार्षदों पर विश्वास नहीं है, उन्हें क्रॉस वोटिंग को लेकर भय है। उन्होंने खुद के मेंबर्स से प्रमाण चाहिए है। इसलिए वे वोट डालते वक्त मोबाइस से फोटो निकालकर अपने नेताओं को बताएंगे, जो कि सही नहीं है।

सुबह मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव (Delhi MCD) में जो मोबाइल पर पाबंदी थी, तब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में मोबाइल ले जाने की परमिशन क्यों दी। कुछ पार्षदों ने स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव शुरू होते ही वेलेट पेपर का फोटो खींचना शुरू कर दिया था।

Delhi MCD

Credit: Google

चुनाव में आप पार्टी के कम से कम चार पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग (Delhi MCD) की या फिर अपने मतपत्र कैंसिल करा दिए थे। हंगामे के दौरान कार्यवाही कई बार स्थगित हुई और पूरी रात पार्षदों ने सिविक सेंटर में गुजारी। आधी रात को प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा था।

Also Read: Apple Watch Can Now Detect Your Blood Sugar Level !!

लगते रहे आरोप-प्रत्यारोप

दिल्ली BJP कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतकर अराजक पर उतारू हो चुकी है, लेकिन स्थाई कमेटी में उनकी नैया डूबने वाली है। इस वजह से जानबूझकर हंगामा मचा रही है।

Delhi MCD

Credit: Google

इससे चुनाव स्थगित हो जाएं, जबकि इसकी संभावना पहले ही जताई जा रही थी। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि 17 साल से बीजेपी MCD में बैठकर दिल्ली वालों को लूटती रही और अब जनता ने उन्हें हरा दिया, तो चुनावबॉक्स ही लूट लिया। गुंडागर्दी की हद होती है। भाजपा वालों की।

Also Read: Ram Charan बने अमेरिका के गुड मॉर्निंग शो मे नज़र आने वाले पहले अभिनेता, बिना जूता चप्पल पहने पहुँचे अमेरिका

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp