Automobile

Bajaj दे रहा अपनी इस बाइक पर बंपर डिस्काउंट, Honda और Suzuki की हुई हालत खराब, कम कीमत में बाइक में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

Bajaj

Bajaj: भारत में ज्यादातर लोगों को दमदार बाइक चलाने का काफी ज्यादा शौक होता है लेकिन इन बाइक्स की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि लोग इन्हें खरीदने से पहले सौ बार सोचते हैं लेकिन यदि आपकी भी इच्छा है कि आप एक दमदार बाइक चलाएं तो आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले जिस पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है इसलिए इस बाइक को खरीदने का इससे अच्छा मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा।

आज हम आपको जिस बाइक के बारे में बता रहे हैं वह बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली डोमिनार 400 है वही यदि आप एक बाइक लवर हैं तो आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि यह कितनी दमदार बाइक है लेकिन इसकी ज्यादा कीमत होने के कारण यदि इसे आप नहीं खरीद पा रहे हैं तो कंपनी वर्तमान समय मे इस बाइक पर बंपर डिस्काउंट दे रही है लेकिन इस बाइक पर यह डिस्काउंट ज्यादा समय तक नहीं चलेगा।

क्यों मिल रहा है Bajaj की बाइक पर बंपर डिस्काउंट

आपको बता दे की साल 2023 अप्रैल से BS6 फेज 2 के नए नॉर्म्स लागू होने हैं इसी वजह से भारत की सभी कंपनियां अपनी अपनी पुरानी गाड़ियों को बेचना चाहती है इसीलिए बजाज भी अपनी बाइक डोमिनार 400 पर बंपर डिस्काउंट दे रही है ताकि जल्द से जल्द इस बाइक के पुराने मॉडल की बिक्री हो सके इसीलिए इस बाइक पर यह डिस्काउंट सिर्फ अप्रैल से पहले तक ही रहेगा।

बजाज डोमिनार के स्पेसिफिकेशन( Bajaj Dominar Specifications)

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस बाइक में 373 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • माइलेज:- यह बाइक 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • सिलेंडर:- इस बाइक में एक सिलेंडर लगाया गया है।
  • पावर:- बजाज डोमिनार 400 बाइक 40 पीएस की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- यह बाइक 35 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • बॉडी टाइप:- बजाज डोमिनार 400 एक स्पोर्ट बाइक है।
  • फ्यूल कैपेसिटी:- इस बाइक में एक बार में 13 लीटर पेट्रोल को स्टोर किया जा सकता है।

बजाज डोमिनार के फीचर्स( Bajaj Dominar Features)

  • इस बाइक में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर लगाए गए हैं।
  • इसी के साथ इस बाइक में एडजेस्टेबल विंडशील्ड भी लगाई गई है।
  • बजाज डोमिनार 400 में एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेललाइट भी लगाई गई हैं।
  • इस बाइक में 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है।
  • इसी के साथ इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट का फीचर भी दिया जाता है।
  • इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगाया गए है।

यह भी पढ़े: Ola और Hero को रुलाने आ गई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120 किलोमीटर रेंज के साथ इस कम कीमत की Electric Scooter पर मिलेगी 5 साल की वारंटी

बजाज डोमिनार की कीमत और डिस्काउंट

बजाज ने अपनी डोमिनार 400 को साल 2016 में भारत में लॉन्च किया था उस समय इस बाइक की कीमत मात्र 1.36 लाख रुपए थी लेकिन बजाज ने इस बाइक की कीमतों में लगातार इजाफा किया था जिस वजह से इस बाइक की कीमत 2.25 लाख रुपए तक पहुंच गई थी लेकिन वर्तमान समय में इस बाइक पर ₹25000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है इसीलिए अब इस बाइक की कीमत ₹1,99,991 कर दी गई है।

यह भी पढ़े: 5 Best Perfume Sprays For Your Car, Know The Names

Bajaj Dominar 400 Photo’s

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp