Sports

Umesh Yadav के पिता तिलक यादव की मौत से टूटा दुखों का पहाड़, यहां हुआ अंतिम संस्कार

Umesh Yadav

Umesh Yadav। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बिजी हैं। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने एक पारी और 132 रनों से विनर बनी थी।

वहीं दिल्ली में आयोजित मुकाबले में भी टीम इंडिया का डंका बजा था और उसे छह विकेटसे जीत मिली थी। Umesh Yadav भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें पहले दो मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिल सका।

फिलहाल उमेश यादव (Umesh Yadav) से जुड़ी एक खबर सामने आई है। उमेश यादव के पिता तिलक यादव का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। तिलक यादव पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे था।

जिसके चलते उनका ट्रीटमेंट नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। हालत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें घर लाया गया, जहां बुधवार की शाम के समय उनकी मौत हो गई।

नामी पहलवान थे Umesh Yadav के पिता

तिलक यादव अपने युवा दौर में एक नामी पहलवान हुआ करते थे। वे उत्तर प्रदेश  के पडरौना जिले के पोकरभिंडा गांव के रहने वाले थे। वेस्टर्न कोल फील्डस में नौकरी के चलते वे नागपुर जिले के खापरखेडा स्थित वलनी खदान में अपने परिवार के साथ रहते थे।

Umesh Yadav

Credit- Google

तिलक यादव अपने पीछे एक भरा परिवार छोड़कर चले गए हैं। तिलक यादव के तीन बेटे कमलेश, क्रिकेटर Umesh Yadav, रमेश और एक बेटी है। नागपुर जिले के कोलार नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Also Read: ChatGPT can help you to reply WhatsApp Messages, Know How ?

उमेश को कुछ खास नहीं मिल रहे है मौके

35 साल के उमेश टेस्ट टीम का तो नियमित तौर पर हिस्सा रहे हैं, लेकिन वर्तमान में उन्हें कम मौके ही मिल रहे हैं। उमेश ने अब तक भारत के लिए 54 टेस्ट, 75 वनडे और सात टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

Umesh Yadav

Credit- Google

टेस्ट मैचों में उमेश ने 30.20 की औसत से 165 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 88 रन देकर 6 विकेट रहा है। इसके अलावा क्रिकेटर ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था।

Also Read: Delhi MCD: नेताओं के बीच चले लात-घूंसे, पार्षदों की रात सिविक सेंटर में गुजरी…मामला क्या है?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp