Top News

Cream Fungus: फंगस का एक और नया रूप आया सामने, जानिए इसके लक्षण

देश में अब तक ब्‍लैक फंगस (Black Fungus) के 11,000  से अधिक मामले सामने आए हैं। इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित स्थान महाराष्ट्र, गुजरात और मध्‍यप्रदेश हैं। इसके अलावा देश में व्‍हाइट फंगस (White Fungus) और यलो फंगस (Yellow Fungus) के मामले भी देखने को मिले हैं लेकिन फंगस का प्रकोप यहां नहीं रूका है।

मध्‍य्प्रदेश में जबलपुर जिला अधिकारियों के मुताबिक, COVID-19 संक्रमित पीड़ित में ब्लैक फंगस के साथ क्रीम फंगस (cream fungus) का मामला सामने आया है। मरीज का इलाज नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में चल रहा है।

चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया है कि शरीर से महत्वपूर्ण और सहजीवी बैक्टीरिया को खत्म करने वाले COVID-19 एंटीबॉडी के अत्यधिक उपयोग के कारण कई तरह के फंगल संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वर्तमान में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 106 मरीज हैं, जिनमें से 39 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है।

क्रीम फंगस (Cream Fungus) के लक्षण

डॉक्‍टरों के मुताबिक इस फंगस के लक्षण लगभग बाकी फंगस के तरह ही समान हैं, फेफड़ो में होने वाले से सभी फंगस में अंतर करना बहुत मुश्किल है. क्‍योंकि यह फंगस भी ब्लैक फंगस की तरह शरीर की इम्‍युनिटी कम होने पर अपने लक्षण दिखाता है और शरीर में फैलता है और सिर दर्द, नाक में सूजन, आंख में सूजन, नाक में दर्द जैसे लक्षण सामने आते हैं।

क्रीम फंगस का अभी एक ही मामला सामने आया है इसलिए इस पर विशेषों ने अपनी राय नहीं दी है लेकिन ब्‍लैक फंगस को केंद्र सरकार सभी राज्‍यों को अलर्ट कर चुकी है।

यह भी जरूर पढ़ें- क्‍या बिना कोरोना वायरस हुए भी हो सकता है ब्‍लैक फंगस, जानिए एक्‍सपर्ट की राय

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp