News

Covid-19 Cases: दुनिया के 40 देशों में फैला कोरोना का JN.1 वैरिएंट, भारत में 21 केस; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

Covid-19 Cases

Covid-19 Cases in India देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में अकेले केरल में 300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान राज्य में 3 लोगों की मौत भी हो गई। केरल में मरने वालों की कुल संख्या भी अब 72059 तक पहुंच गई है।

Covid-19 Cases

Covid-19 Cases

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बुधवार को बताया कि पिछले दो हफ्ते के दौरान भारत में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इनमें अधिकतर लोग डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम जैसी दूसरी बीमारियों से भी जूझ रहे थे।

केंद्र के मुताबिक, देशभर में कोरोना के करीब 2669 एक्टिव मामले हैं। इनमें 91- 92% लोग घरों में ही इलाज(Covid-19 Cases) करवा रहे हैं। नए वैरिएंट वाले मरीजों में वायरस के लक्षण काफी हल्के हैं। हालांकि, घबराने वाली कोई बात नहीं है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ में शामिल किया है। WHO ने बताया कि अभी तक का विश्लेषण कहता है कि मौजूदा वैक्सीन JN.1 वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर है। इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है।

हालांकि, WHO ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को भीड़ वाले, बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। साथ ही आवश्यक दूरी बनाने को भी कहा गया है।

केंद्र सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकारों को कोविड टेस्ट बढ़ाने की सलाह दी है। इसी के साथ पॉजिटिव पाए गए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजने को कहा गया है। बता दें कि देश में कोरोना के JN.1 वैरिएंट(Covid-19 Cases) का सबसे पहले मामला केरल के तिरुवनंतपुरम में मिला था।

Also Read: Covid-19 ने मचाया बवाल, मास्क से दूरी बनी कोरोना से दोस्ती का कारण, स्वच्छता की भूमिका समझें

WHO ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने एडवाइजरी भी जारी की है। एडवाइजरी में लोगों से मास्क पहनने और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है। हालांकि, WHO का कहना है कि मौजूदा वैक्सीन इस कोरोना वैरिएंट पर पूरी तरह कारगर है और ज्यादा डरने की बात नहीं है।

अमेरिका में मिला केस

अमेरिका में कोरोना के JN.1 वैरिएंट का पहला मामला 8 दिसंबर(Covid-19 Cases) को मिला था। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में मिल रहे नए कोरोना केस में से 30 फीसद इसी वैरिएंट के हैं।

Also Read: Main Atal Hoon: फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है; Pankaj Tripathi बने वाजपेयी, आडवाणी भी आये नज़र

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp