Bollywood

Main Atal Hoon: फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है; Pankaj Tripathi बने वाजपेयी, आडवाणी भी आये नज़र

Main Atal Hoon

Main Atal Hoon: अटल बिहारी वाजपेयी पर बन रही फिल्म “मैं अटल हूँ” का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जिसमे Pankaj Tripathi अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। जिसका कल टीज़र रिलीज़ हुआ था पंकज त्रिपाठी दमदार डायलॉग्स बोलते हुए नज़र आ रहे हैं और आडवाणी जी उनसे राजनीती से सन्यास लेने की बात करते नज़र आये है।

कब होगी Main Atal Hoon फिल्म रिलीज़?

फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी, पंकज त्रिपाठी ने पूरी तरह अटल जी को आपने ज़हन में उतार लिया है। ट्रेलर को देखने पर पता चलता है की उन्होंने आपने किरदार पर बहुत काम किया है। उन्होंने अटल जी जैसा दिखने पर ही नहीं उनके बात करने का ढंग, चाल-चलन और हाव-भाव पर भी बहुत मेहनत की हैं। पर्दे पर साफ दिखाई पढता है की पंकज त्रिपाठी बिलकुल अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिख रहे हैं|

Pankaj Tripathi

कब हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट?

अटल जी की जयंती पर फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ अनाउंसमेंट की थी। जिसमें बताया गया था की ये फिल्म अटल जी की पूरी जीवनी को दिखने वाली होगी, जिसमे उनके पत्रकार, कवि, राजनेता और राष्ट्र पुरुष होने तक सारी जीवन कथा पूर्ण रूप से दिखाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है, जिन्हे आपने काम के लिए 8 नेशनल अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है| अटल जी की जीवन कथा को कहानी में उत्कर्ष नैथानी ने रूपांतरित किया है|

Pankaj Tripathi की आंखो में आंसू क्यों?

ट्रेलर लंच पर ट्रेलर देखते समय पंकज त्रिपाठी की आँखों में आंसू आ गए और वो भावुक हो गए, हल ही में लल्लनटॉप के इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया था की इस फिल्म को देखते समय वो खुद रोने लगे थे।

Main Atal Hoon

पंकज त्रिपाठी ने कहा “जब मैं पहला एडिट देखा रहा था तो मेरी आँखों में आंसू थे”। उन्होंने ये भी बताया की,उन्होंने कभी नहीं सोचा था, वो अटल जी की जीवनी में कभी काम भी करेंगे और अटल जी का ही किरदार निभाएंगे।

Pankaj Tripathi क्यों गए थे एक सप्ताह जेल?

Pankaj Tripathi ने यह भी बताया की वो कॉलेज के दिनों से राजनीती में बहुत रुचि रखते हैं| वो कॉलेज के दिनों में छात्र संगठन के नेता भी रहे हैं और उन्होंने यह भी बताया की उसके चलते वो एक सप्ताह जेल में भी रह कर आये हैं|

Pankaj Tripathi ने बहुत फिल्मो में काम किया है कही वासीपुर के सुल्तान कुरैशी से उन्हें पहचान और मिर्जापुर के कालीन भैया से उन्होंने आपने काम का डंका मनाया है| यह पहली बार होगा जब वो किसी की जीवनी पर काम करेंगे| वही कुछ दिनों पहले उनकी एक फिल्म OTT पर रिलीज़ हुई है, जिसका नाम कड़क सिंह है|

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp