Covid-19: हर दिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सभी को सोचने पर मजबूर कर रहें है कि, आखिर क्यों? देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों का बीपी हाई कर दिया है।
बीते 24 घंटे में Corona Virus के 10,753 नए मामले सामने आए हैं, वहीं बीते दिन कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 6,628 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,23,211 बताई जा रही है।
वर्तमान में भारत का सक्रिय केसलोड 53,720 है। संक्रमण से ठीक होने वालों की वर्तमान दर में 98.69% है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर (6.78%) और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (4.49%) दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटो में Covid-19 टेस्ट का नतीजा
बता दें कि पिछले 24 घंटों में Corona Virus के 1,58,625 टेस्ट किए गए। इस दौरान लोगों को कोविड टीकाकरण की 397 खुराक दी गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें से 95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।
Covid-19 का नया वैरिएंट
कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.1.6 चिंता का विषय बन चुका है क्योंकि अब तक संक्रमित मरीजों में XBB 1.1.6 वैरिएंट ही पाया जा रहा है। बता दें कि यह वैरिएंट ज्यादा तेजी से फैल रहा है और यही कारण है कि कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस
भारत में एक दिन में Covid-19 संक्रमण के 11,109 नए मामले सामने हैं। जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,97,269 हो गई है। अहम बात यह है कि, पिछले 236 दिन के बाद यह सबसे अधिक मामले हैं।
अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो यह बहुत बड़ा खतरा है, कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का अनुमान है कि भारत में अगले महीना यानी मई तक कोरोना पीक पर होगा और इस दौरान 50,000 हजार केस रोजाना आएंगे।
मणींद्र अग्रवाल की भविष्यवाणी पहले भी सही साबित हो चुकी है। बता दें कि वें हमेशा मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर कोरोना वायरस की जानकारी देते हैं।
संक्रमण बढ़ने का एक कारण यह भी है कि आज-कल लोगों के भीतर नेचुरल इम्युनिटी कम हो गई है, जिसकी वजह से लोगों में संक्रमण से लड़ने की क्षमता कमजोर हो रही है।
आईए अब जाने देशभर में कोरोना का हाल
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 284 नए केस सामने आए, जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,60,103 हो गई जबकि मृतकों की संख्या अभी भी 19,753 बताई जा रही हैं
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को संक्रमण के 274 मामले सामने आये थे, पिछले 24 घंटों में 275 मरीजों के ठीक होने के बाद, संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 11,38,707 हो गई है। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की दर 98.2 प्रतिशत है और 7 से 13 अप्रैल के बीच सामने आये मामलों की वृद्धि दर 0.0189 प्रतिशत है.
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के कारण तीन और मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 397 नए मामले सामने आये हैं। बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को इस घातक संक्रमण से चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है।
इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5928 हो गई है, नागपुर सक्रिय मरीजों की संख्या 79 है, पुणे में 74 और नवी मुंबई में 66 मामले दर्ज किए गए।

Covid-19 से बचाव करने के तरीके
अगर आप कोरोना से अपना बचाव करना चाहते है तो सबसे पहले स्वच्छता का ध्यान रखें, ज्यादा से ज्यादा हाथ धोए।
भीड़-भाड़ वाली जगाहों पर कम से कम जाए।
सर्दी-जुखाम, बुखार या शरीर में दर्द जैसे लक्षण मिलते ही डॉक्टर से संपर्क करें।
बाहार जाते वक्त मास्क लगाना ना भूलें।