Corona Virus: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते सात दिनों के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है।
देश में एक बार फिर Corona Virus का दौर शुरु हो गया। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान जिन कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, उनका आंकड़ा भी अब 49 हजार के पार पहुंच गया है।
केंद्रीस स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए उन आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 11,109 नए मामले सामने आए हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 49,622 बताई जा रही है।
बीते दिन Corona Virus के आंकड़े

इससे पहले बीते दिन भारत में Corona Virus के 10 हजार 158 नए केस मिले थे। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई थी।
इसके मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.42 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत थी। मरीजों के ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह आंकड़े जारी किए थे।
7 दिन के अंदर 42 हजार से ज्यादा मरीज
बता दें कि सात दिन के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है।
गोरखपुर के निदेशक डॉ. रजनीकांत (ICMR), से Corona Virus की चौथी लहर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी चौथी लहर की कोई आहट नहीं है। देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसलिए डरने की नहीं बल्कि बचाव की जरूरत है। प्रिवेंशन के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।’जैसा कि पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी बोल चुके है, कि हमें डरने की नही बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

साथ ही सूत्रों के मुताबिक Corona Virus से संक्रमित जो मरीज पाए गए है, उनकी जांच के बाद यह सामने आया कि संक्रमितो में पाए जाना वाला वैरिएंट ‘XBB.1.16’ है, जो ज्यादा खतरनाक नही माना जा रहा। इस वैरिएंट के चलते लोगों को सर्दी-जुखाम या थोड़ा बहुत बुखार हो रहा है जो कुछ ही दिनों के भीतर सही इलाज से ठीक किया जा सकता है।
अन्य राज्यों में बीते दिन Corona Virus का हाल
Corona Virus: बीते दिन हिमाचल प्रदेश में संक्रमण से एक्टिव मरीजों की संख्या 1,926 पहुंच गई थी। इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को 378 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए थे।

वही उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में Covid-19 के 446 नए मामले सामने आए थे, सबसे ज्यादा 97 नए मरीज लखनऊ में मिले, गौतमबुद्ध नगर में 69 मरीज, गाजियाबाद में 50, मेरठ में 18, बिजनौर में 16, आगरा में 14, बुलंदशहर में 12 ,वाराणसी में 11 और झांसी में 10 नए रोगी मिले थे। वहीं 149 मरीज ठीक भी हुए। अब एक्टिव केस बढ़कर 1,791 हो गए हैं।
सरकार ने लिया फैसला बैंक निजीकरण को लेकर निति आयोग ने जारी की लिस्ट