Bank Privatisation : Bank Privatisation को लेकर केंद्र सरकार की ओर से बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने कई बैंको का निजीकरण कर दिया है। सरकारी कर्मचारियों द्वारा भीषण विरोध के बाद भी सरकार द्वारा ये निर्णय लिए गया। निति आयोग ने उन बैंको के नाम जारी किये है जिनका निजीकरण नहीं किया जाएगा।
इन बैंको का नहीं होगा Bank Privatisation

बताया जा रहा है कि सरकार 6 बैंको का निजीकरण नहीं करेगी। निति आयोग ने बताया कि यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक वो बैंक है जिनका सरकार निजीकरण नहीं करेगी। SBI Bank को छोड़कर इन सभी बैंको का निजीकरण किया जाएगा। Bank Privatisation की श्रेणी में IDBI बैंक का नाम भी शामिल है। वित्त मंत्रालय की राय के अनुसार ही इन 6 बैंको को निजीकरण की सूचि से बाहर किया गया है।

यहाँ पढ़े एसबीआई सर्वर डाउन की पूरी खबर। कुछ दिन SBI बैंक के सर्वर डाउन होने के कारण लोगो कई यूपीआई और नेट बैंकिंग करने काफी परेशानियों का सामना करना था।
वर्तमान में सरकारी बैंको की संख्या लेवल 7
बता दे वर्तमन समय में सरकारी बैंको की संख्या केवल 12 है। बाईट वर्षो में सरकार ने सरकारी बैंको की संख्या को 27 से घटाकर12 पर ला दिया है। इन 12 बैंको के Bank Privatisation से जुड़ी अभी तक कोई सुचना सामने नहीं आई है। सरकार ने उन सभी बैंको को निजीकरण की सूचि से बहार रखा है जो सरकारी बैंक कंसोलिडेशन का हिस्सा रहे है।
किन बैंको का होगा Bank Privatisation

बता दे अभी तक इससे जुड़ी कोई पक्की खबर तो सामने नहीं आई है लेकिन निजीकरण की लिस्ट से बहार हुए 6 बैंको के अतिरिक्त सभी बैंको Bank Privatisation किया जाएगा। वित्त मंत्री ने यह घोषणा की है कि सरकार सभी कई बैंक और बिमा कंपनी का निजीकरण कर सकती है।