HomeAutomobileस्कोडा ने लॉन्च किया Skoda Kushaq का लावा ब्लू एडिशन, कई शानदार...

स्कोडा ने लॉन्च किया Skoda Kushaq का लावा ब्लू एडिशन, कई शानदार फ़ीचर्स से लैस,अब E20 फ्यूल से भी चलेगी

Skoda Kushaq: भारत में स्कोडा की कई गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है जिसमें स्कोडा कुशाक का नाम सबसे ऊपर आता है वही आपको बता दें कि हाल ही में स्कोडा ने भारत में इस कार का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Skoda Kushaq Blue Edition है वही अब यह कार E20 फ्यूल से भी चल सकती है क्योंकि स्कोडा कुशाक का यह एडिशन RDE नॉर्म्स के हिसाब से ही अपडेट किया गया है इसीलिए यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस कार के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ इस कार के इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

स्कोडा कुशाक के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Skoda Kushaq Technical Specifications)

Skoda Kushaq
Credit: Google
  • एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • फ्यूल टाइप:- स्कोडा कुशाक पेट्रोल से चलने वाली कार है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 50 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
  • गियरबॉक्स:- इस कार में 7 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स लगाए गए हैं।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- स्कोडा कुशाक 5 सीटर कार है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।

स्कोडा कुशाक के फ़ीचर्स (Skoda Kushaq Features)

Skoda Kushaq
Credit: Google
  • इस कार में 385 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम है।
  • स्कोडा कुशाक में एयर कंडीशनर, पावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विंडोस का फीचर दिया गया है।
  • इस कार में टोटल 6 एयरबैग दिए गए हैं जिसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ साइड एयरबैग भी लगाया गया हैं।
  • इस कार में वायरलेस फोन चार्जिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है।
  • स्कोडा कुशाक में 10 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले लगाई गई है जो एंडॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती हैं।
  • यह कार E20 इथेनॉल फ्यूल से भी चल सकती है।

Skoda Kushaq में मिलेगा दमदार इंजन

आपको बता दें कि Skoda की तरफ से आने वाली स्कोडा कुशाक में काफी दमदार इंजन लगाया गया है इसलिए इस कार का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहता है क्योंकि यह कार 1498 सीसी के इंजन के साथ आती है वही इस कार में टोटल चार सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है वही आपको बता दें कि यह कार अधिकतम 147 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है इसी के साथ यह कार 172 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।

स्कोडा कुशाक की कीमत (Skoda Kushaq Price)

Skoda Kushaq
Credit: Google

भारत के काफी लोग स्कोडा कुशाक को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इस कार में कम कीमत में काफी शानदार फीचर्स दिए होते हैं वैसे तो भारत के काफी लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने लगे हैं इसीलिए बहुत जल्द MG नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है लेकिन इस कार की कीमत 17.28 लाख रुपए से शुरू होती है इसीलिए काफी लोग इलेक्ट्रिक कार की जगह इस कार को खरीदना पसंद करते हैं वही इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 19.19 लाख रुपए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular