Top News

Coronavirus New Varient: नये वैरिंयट के साथ फिर लौटा कोरोना, वैक्‍सीनेशन वालों को भी खतरा, पढिए पूरी खबर:

Coronavirus New Varient: WHO के अनुसार एक बार फिर कोरोना से सावधान रहने की आवश्‍यकता है, कोरोना वायरस का अब तक का सबसे खतरनाक वैरिंयट इस सप्ताह की शुरुआत में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पहचाना गया है, खबरों की माने तों दक्षिण अफ्रीकाऔर बोत्सवाना सहित 10 पड़ोसी देशों में कोरोना का नया वैरियंट फैल चुका है।

कोरोना वैक्‍सीनेशन के बाद भी फैल सकता है नया वैरियंट

यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने नए संस्करण में और अधिक उत्परिवर्तन की पहचान की है जिससे उनकी चिंताएं दोगुनी हो गई हैं। यही कारण है कि उन्हें संदेह है कि फैलने के मामले में ये नया वैरियट अधिक घातक और तेज हो सकता है। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को गंभीर रूप से प्रभावित भी कर सकता है और आसानी से कोविड के टीकों का विरोध कर सकता है।

कोरोना के इस नये नये वैरिएंट को ‘बी.1.1.529’ नाम दिया गया है। इसमें अबतक 32 म्यूटेशन हो चुके हैं। वैज्ञानिक इसे डेल्टा व डेल्टा प्लस से भी ज्यादा संक्रामक बता रहे हैं। इसी कारण केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है।

भारत में अलर्ट जारी:

बाकी देशों के साथ साथ भारत में भी स्थितियां चिंताजनक हैं, कथित तौर पर कोविड रोगियों में 15.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लगभग 13 राज्यों ने नए मामलों की पहचान की है जिनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले हैं। भारत इस नए वैरियंट से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कठोर जांच करने की योजना बना रहा है।

यह भी जरूर पढें – Joker Virus alert: मोबाइल यूजर्स तुरंत डिलीट कर दें ये 14 ऐप्‍स, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp