Top News

कोरोना वायरस: देश में मॉकड्रिल के साथ नए निर्देश जारी, जाने किन-किन राज्यों में मास्क अनिवार्य..

Corona Virus

Corona Virus: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज देशभर में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की जा रही है। बता दें कि यह मॉकड्रिल 10 और 11 अप्रैल को सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में होगी।

देश में Corona Virus के मामलें एक बार फिर ​तेजी से बढ़ रहें है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 5,880 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित के कुल मरीज बढ़कर 35,199 हो गए हैं।

Corona Virus

Credit: google

देशभर में मॉकड्रिल के निर्देश

Corona Virus: राजधानी दिल्ली में सभी अस्पतालों, पॉलिक्लीनिक व डिस्पेंसरियों में जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी स्थिति से निपटने के लिए देशभर में सरकारी और निजी अस्पतालों में दो दिन मॉकड्रिल होगी।

Corona Virus

Credit: google

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक में तैयारियों को परखने का निर्देश दिया था।

साथ ही तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल करने के भी निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज देशभर में मॉकड्रिल शुरू हो गई हैं।

Corona Virus के बढ़ते मामलें-

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 699 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी दर 21.15 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में फिर से मास्क को अनिवार्य करने पर बात चल रही है।

राजस्थान में रविवार को Corona Virus के 165 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 651 हो गए हैं।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 246 नए मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़कर 788 हो गए हैं।

मुंबई में 211 नए मरीज मिले हैं और यह लगातार छठा दिन है, जब मुंबई में 200 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।

Corona Virus

Credit: google

Corona Virus: इन आंकड़े को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बात करते है केरल की जहां सरकार ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग नागरिकों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है।

पुडुचेरी प्रशासन ने भी तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। वहीं, यूपी सरकार ने राज्य के सभी हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सरकार के आदेश अनुसार पॉजिटिव पाए जाने वाले नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को भी कहा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहां-

Corona Virus

Credit: google

Corona Virus: लोगों को घबराने नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। मांडविया ने कहा, संक्रमण में हालिया वृद्धि से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य जरूरी उपकरणों व सामान की व्यवस्था की गई है। तैयारियों की साप्ताहिक समीक्षा भी की जा रही है।

राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर- मनीष सिसोदिया भी बोले केजरीवाल के बोल..

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp