IPL 2023

SRH vs PBKS: गब्बर की 99 रनों की संघर्षपूर्ण पारी समेत, जानिए रोमांचक मुकाबले का मैच मोमेंट

Shikhar Dhawan

SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे सुपर संडे का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। सस्पेंस भरे इस मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के सामने उनकी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी। वहीं, हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सफल होता नजर आया।

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में लगातार विकेट गिरते रहे। हालांकि एक छोर से कप्तान Shikhar Dhawan ने पारी को संभाले रखा उनके 99 रनों की पारी की बदौलत ही पंजाब 143 रनों का लक्ष्य दे सकी। पंजाब किंग्स के कप्तान Shikhar Dhawan के अलावा सिर्फ सैम करन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। सैम करन ने 22 रन की पारी खेली।

पारी के ब्रेक में Shikhar Dhawan ने कहा- ‘मुझे खुशी है कि हैदराबाद के दर्शकों को मैं याद हूं। यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में थी। यह पारी इसलिए भी अच्छी थी कि दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे और मैं आखिर तक खेलता रहा। हमने एक सम्मानजनक स्कोर बनाया है और अब हम उसके लिए लड़ सकते हैं।’

मैच कभी पंजाब के पक्ष में जाता दिखा, तो कभी हैदराबाद की तरफ। रोमांच भरे इस मुकाबले में कई ऐसे मोमेंट्स आए। जिसे देखकर कुछ फैंस रोमांचित हो उठे, तो कुछ ने माथा पकड़ लिया। आज के इस आईपीएल विशेष ऑर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास लम्हों की कड़ी लेकर आए हैं। जिसमें हम आपको आपको उन मोमेंट्स का मैच में इम्पैक्ट भी बताएंगे।

मैच की दो अहम पारियां

  • धवन की चुनौतीपूर्ण 99 रनों की पारी​​​
  • राहुल त्रिपाठी की 74 रनों की पारी

मैच के कुछ खास मोमेंट्स-

1. भुवनेश्वर ने टपकाए धवन के 3 कैच

हैदराबाद ने टॉस जीता और गेंदबाजी को चुना। पंजाब से ओपन करने आए Shikhar Dhawan शुरुआती ओवर्स में असहज दिखे। उन्होंने कुछ गलतियां भी कीं, लेकिन हैदराबाद की टीम इन गलतियों का फायदा नहीं उठा सकी। भुवनेश्वर कुमार ने Shikhar Dhawan के तीन कैच टपकाए। दो कैच तो 17वें ओवर में छूटे। तब पंजाब की आखिरी जोड़ी खेल रही थी और टीम का स्कोर 100 रन के करीब था।

इम्पैक्ट : Shikhar Dhawan ने खेली नाबाद 99 रन की पारी

एक समय पंजाब की टीम ने 88 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि धवन की टीम 100 के अंदर ही आउट हो जाएगी, लेकिन जीवनदान पा चुके कप्तान Shikhar Dhawan ने मोहित राठी के साथ आखिरी विकेट के लिए 30 बॉल पर नाबाद 55 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप के दम पर टीम का स्कोर 143 रन पहुंचा। टीम के शेष बैटर 38 रन ही बना सके।

2. उमरान मलिक की अच्छी गेंजबाजी

तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर सिकंदर रजा को बोल्ड किया। 148 KMPH की इस बॉल ने बरार के स्टंप्स बिखेरकर रख दिए।

इम्पैक्ट: टॉप के बाद मिडिल ऑर्डर भी ध्वस्त

टीम ने 77 पर 7 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में नंबर-8 पर खेलने आए हरप्रीत बरार से बड़े हिट की उम्मीद थी, लेकिन उमरान मलिक ने उस पर पानी फेर दिया।

3. धवन 99 पर नाबाद  

आखिरी ओवर चल रहा था धवन 93 पर खेल रहे थे, उन्हें सेंचुरी पूरी करने के लिए 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन नटराजन ने धवन को तीन बॉल डॉट करा दी। ऐसे में धवन ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रिवर्स फ्लिक कर छक्का जमाया।

इम्पैट: Shikhar Dhawan इस छक्के से शतक तो पूरा नहीं कर सके, लेकिन अपनी टीम को 143 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।

4. अर्शदीप ने हैरी ब्रूक को किया बोल्ड 

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की 5वीं बॉल में 13.25 करोड़ रुपए में बिके हैरी ब्रूक को बोल्ड कर दिया। अर्शदीप ने 117 KMPH की बॉल पर ब्रुक के स्टंप्स बिखेर दिए।

इम्पैक्ट : ब्रूक तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में अर्शदीप ने उन्हें आउट कर हैदराबाद की टीम पर दबाव बनाए रखा। पावरप्ले में हैदराबाद महज 34 रन ही बना सकी थी।

5. राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक

हैदराबाद की जीत में राहुल त्रिपाठी की जीत का अहम योगदान रहा। उन्होंने 13वें ओवर में मोहित की बॉल पर सिक्स जमाते हुए अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 17वें ओवर की पहली बॉल पर चौका जमाते हुए टीम को जीत दिला दी।

इम्पैक्ट : त्रिपाठी की बल्लेबाजी ने टीम के अन्य बल्लेबाजों पर दबाव नहीं आने दिया, जिससे SRH ने आसानी से स्कोर चेज कर लिया।

मैच का हाल

पंजाब किंग्स के कप्तान Shikhar Dhawan के सामने उनकी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी। वह बरसों तक यही ऑरैंज जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे हैं। लेकिन अब तस्वीर उलट थी। मैदान वही था- हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम लेकिन जिस खेमे से वह खेले थे उसी से अब सामना था। हैदराबाद की टीम ने लगातार विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का एडिन मार्करम का पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित होता नजर आया।

Shikhar Dhawan

credit: google

पहली बॉल पर भुवी का कमाल

मैच की पहली ही गेंद पर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को चलता किया। इसके बाद पंजाब की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। एक के बाद एक आखिर स्कोर था 9 विकेट पर 88 रन। 15 ओवर की समाप्ति के बाद। ऐसा लग रहा था कि पंजाब 100 तक भी नहीं पहुंच पाएगा। लेकिन धवन लड़ते रहे। वह सलामी बल्लेबाजी करने आए थे और आखिर तक मैदान नहीं छोड़ा।

धवन 99 नाबाद बनाकर रहे शिखर 

आखिरी विकेट के लिए उन्होंने 5 ओवरों में 55 रन जोड़े। राठी ने सिर्फ दो गेंद खेलीं और एक रन बनाकर नाबाद रहे। टी. नटराजन के आखिरी ओवर में धवन को शतक पूरा करने के लिए 9 रन चाहिए थे लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद वह 99 तक ही पहुंच सके। यह टीम के कुल स्कोर 143 का 69.2 प्रतिशत रहा। यह ब्रैंडन मैकलम के 2008 के आईपीएल के पहले मैच में बनाए गए 158, जो केकेआर के स्कोर 222 का 71.2 प्रतिशत था, के बाद सबसे ज्यादा है। धवन आईपीएल के इतिहास में 99 पर रहने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp