Top News

​कोरोना वायरस: लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत..

Corona Virus

​Corona Virus: आज लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के 6,000 से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को देश में 6,049 नए केस सामने आए थे, वहीं गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए।

लगातार Corona Virus के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो चुकी है। इसको लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी  राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की।

मीटिंग में Corona Virus टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात की गई।

Corona Virus

Credit: google

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश-

Corona Virus: बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा। उनका कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है, साथ ही हमें भ्रम से भी बचना होगा।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने सभी राज्‍यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें।

Corona Virus

Credit: google

इसके अलावा उन्होंने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं। मनसुख मंडाविया ने कहा कि सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल करें, जिसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल का दौरा भी करना होगा।

बीते दिनों से अब तक कोरोना के आंकड़े-

Corona Virus: वहीं पिछले 24 घंटे में 6155 नए लोग Corona Virus की चपेट में आए।
यह पिछले 204 दिनों में सबसे ज्यादा है। पिछले साल 16 सितंबर को 6,298 मामले दर्ज किए गए थे। देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 4,47,51,259 हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार 5,30,954 लोगों की मौत हुई थी। अभी 31,194 केस एक्टिव हैं। पिछले 24 घंटों में 11 मौतें हुई हैं। कुल मामलों में से 0.07 फीसदी सक्रिय हैं, जबकि 98.74 फीसदी ठीक हो चुके हैं।

1.19 फीसदी लोगों की मौत हुई। दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 5.63 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने खुलासा किया है कि देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक बांटी जा चुकी है।

Corona Virus

Credit: google

सबसे अधिक सक्रिय मामले इन राज्यों में-

Corona Virus: सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में।

केरल में 10,609 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 4487 है। इसी तरह दिल्ली में 2331, गुजरात में 2155, हिमाचल प्रदेश में 1739, कर्नाटक में 1596, तमिलनाडु में 1530, हरियाणा में 1347, उत्तरप्रदेश में 992 और गोवा में 841 मामले सक्रिय हैं।

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार रूस में Corona Virus संक्रमितों की संख्या 2.27 करोड़ तक पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 397,384 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस ने पिछले सात दिनों के दौरान 45,579 लोगों की संक्रमण की सूचना दी है।

गुरुवार की कोरोना वायरस की रिपोर्ट से आज की रिपोर्ट में काफी फर्क नजर आ रहा है, हर दूसरे दिन ​कोरोना के मरीजों की संख्या भी दोगुनी हो जाती है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp