Top News

कोरोना वायरस: आज स्वास्थ्य मंत्रियों की समीक्षा बैठक का नतीजा, मॉक ड्रिल के निर्देश.

Corona Virus

Corona Virus के मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है, साथ ही मरने वालो की संख्या भी रोजाना बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ सक्रिय मामले भी बढ़कर 25,587 तक पहुंच गए हैं। बीते दिन 2,826 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया।

Corona Virus

Credit: google

अब खबर विस्तार सें-

Corona Virus: आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस दौरान मंडाविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा। उनका कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है। हमें भ्रम से बचना होगा। कोरोना की जांच और जीनोम सीवेंक्सिंग बढ़ानी होगी।

इससे पहले देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं, जो पिछले छह महीने में सबसे अधिक है।

Corona Virus के चलते बीते 24 घंटे की खबर पर एक नजर, कल के आंकड़े क्या कहते है।

आज की बैठक का नतीजा

Corona Virus

Credit: google

बैठक खत्म होने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संवाद किया।

कुछ राज्यों में Corona Virus के मामले सामने आने लगे हैं, हमने निवेदन किया है कि देश के स्तर पर कोई SOP जारी करें ताकि इसे समय रहते रोका जा सकें।

उन्होंने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं तो हम 10-11 तारीख को मॉक ड्रिल करवाने वाले है। हम नौ तारीख को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे और राज्य में तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

इन राज्यों में मामला गंभीर

मध्य प्रदेश,दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के सबसे अधिक जिले रेड अलर्ट कर दिए गए है। दिल्ली के 11 में से नौ जिलों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है, बता दें कि दिल्ली के एक छोर पर गुरुग्राम-फरीदाबाद तो वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक समान स्थिति देखने को मिल रही है। इन तीनों जिलों में संक्रमण दर क्रमश: 12.84, 12.06 और 11.72 फीसदी दर्ज की जा रही है।

बचाव के लिए ये तरीकें अपनाए

Corona Virus

Credit: google

  • Corona Virus से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
  • हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है।
  • छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
  • उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।
  • अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना सही होगा।
  • दिनभर में कम से कम 1 बार हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करें।
  • गुनगुने पानी पीने की आदत डालें।
  • अपने स्वास्थ्य में आने वाले बदलाव पर ध्यान दें और डॉक्टर से संपर्क बनाए रखें।सरकार द्वारा नई जानकारी ‘आधार-पैन लिंकिंग पर निर्मला सीतारमण का बयान’ पढ़े पूरी खबर!
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp