Top News

CM Shivraj नए कांस्टेबलों को दे रही नियुक्ति पत्र, ईमानदारी और निष्पक्षता का पढ़ाया पाठ

CM Shivraj

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Shivraj) आज नव नियुक्त आरक्षकों को भोपाल में नियुक्ति पत्र का वितरण कर रहे हैं। सीएम ने नव आरक्षकों को कहा कि वह याद रखें कि आपको दी जा रही यह वर्दी देश की रक्षा के लिए है, समाज की सुरक्षा के लिए है। इसे पहनकर आपके अंदर एक अलग ही तरह की ऊर्जा का संचार होता है, जिससे अपराधियों से निपटने में बल मिलता है।

भोपाल। आज प्रदेश में नव-नियुक्त आरक्षकों (newly recruited constables) को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया मुख्य अतिथि के तौर पर नियुक्ति पत्र बांट रही है और पुलिस महकमें में भर्ती हो रहे नए आरक्षकों को यह सलाह भी दी जा रही है, कि उन्हें यह वर्दी अपराधियों के हौसले पस्त करने और समाज की सुरक्षा करने के लिए दी जा रही है।

CM Shivraj ने नए आरक्षकों को दी यह सलाह

सीएम ने मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमाण पत्र बांटते हुए नए कांस्टेबल (new constable) को सलाह दी कि आपको समाज की सुरक्षा के लिए ही यह वर्दी दी गई है। आपकी निष्पक्षता, ईमानदारी ही एक प्रमाणिक साख बनाती है। नव आरक्षक ईमानदार से कर्तव्य का पालन करें, तभी पुलिस बल की उच्चतम साख स्थापित होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शांति और सुरक्षा के लिए कर्तव्य पथ पर सरकार हर कदम आपके साथ है।

यहां हो रहा नियुक्ति-पत्र वितरण प्रोग्राम

सीएम शिवराज (CM Shivraj) आज भोपाल (Bhopal) के नेहरू नगर पुलिस लाइन में नए भर्ती हुए कांस्टेबल को प्रमाण पत्र वितरित कर रहे हैं। सीएम ने करीब छह हजार पुलिस कर्मियों को कठिन परिस्थितियों से निपटने और बेहतर सुरक्षाकर्मी बनने की टिप्स भी दी है।

प्रोग्राम में ये नेता रहे शामिल

CM Shivraj

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा (Home Minister Narottam Mishra) गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल महापौल मालती राय सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। गृहमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने हर वर्ग को सहायता दी है। उन्होंने पदोन्नति करके कर्मचारियों को लाभ दिलाया और FIR आपके द्वार की सेवा शुरू की गई। उन्होंने कहा कि आपके अंदर जुनून और जज्बा है, आपकी जिम्मेदारी इस सरकार की होगी किसी बात की चिंता मत करना।

चुनाव नजदीक आते ही क्यों होती हैं भर्ती

हर बार का यही आलम रहता है कि जब भी चुनाव नजदीक होता है, तो सरकारें भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देती हैं। हर साल कई बेरोजगार अपनी उम्र को पार कर जाते हैं और यह दंश उन्हें जिंदगी भर डसता रहता है। फिलहाल देखना होगा कि कितनी भर्ती इस साल होती हैं या फिर पहले की तरह कैंसिल होती हैं।(CM Shivraj)

अधर में लटकी है अध्यापकों की नियुक्ति

बता दें, कि हजारों ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनकी भर्ती अधर में लटकी है, लेकिन उनको अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। जॉइनिंग के नाम पर सिर्फ लाठियां भांजी गईं। देखना होगा कि क्या अब उन टीचरों को न्याय मिलेगा। कई अध्यापक तो ऐसे हुए कि उनकी उम्र ही निकली जा रही है और उनको सिर्फ उम्मीदहै तो जॉइनिंग की।(CM Shivraj)

Also Read: CM Shivraj Singh Chouhan ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीयकृत रसोई घर..

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp