Top News

महावैक्सीनेशन अभियान : भोपाल में 554 वैक्सीनेशन सेंटर और 150 एसडीएम मोबाइल से लगा राहत का टीका, सीएम शिवराज ने की हाैसला अफजाई 

राजधानी भोपाल में दूसरे कोविड 19 महावैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन कई लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। मप्र में आयोजित दो दिवसीय वैक्सीन अभियान में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 9 हजार से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं। इस दाैरान सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने जवाहर चौक स्थित जैन मंदिर कोविड टीकाकरण केंद्र से राज्य स्तरीय टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर 
महिलाओं और युवाओं की खासी भीड़ दिखी। जवाहर चौक जैन मंदिर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के साथ ही काटजू अस्पताल के सेंटर पर भी महिलाओं और युवाओं में वैक्सीन लेने की होड़ दिखी।


सीएम ने की दिव्यांग मुकेश की हौसला अफजाई : 
सीएम ने काटजू हास्पिटल पहुंचकर टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। काटजू हॉस्पिटल में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए अलग अलग टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) भी मौजूद थे। काटजू हॉस्पिटल में टीकाकरण के बाद कुछ देर आराम करने की भी व्यवस्था की गई है।
काटजू अस्पताल में ऑटो से आई युवाओं की टोली ने ऑटो में ही वैक्सीनेशन करवाया कराया। इस दौरान सीएम ने सबको अपने हाथ से टीकाकरण के सर्टिफिकेट दिए।

बाग सेवनिया स्थित ओमनगर निवासी 26 साल के मुकेश दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन वे ट्रायसिकल से वैक्सीनेशन सेंटर आए और दूसरा डोज लेकर सुरक्षा चक्र पूर्ण किया। इस दौरान सीएम ने मुकेश की हौसला अफजाई की।

यह भी पढ़ें : नेताजी की मिट्‌टी खराब करने में जुटा बदतमीज सहयोगी, बुद्धिजीवी कार्यकर्ताओं ने बनाई दूरी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp