Top News

हर मौसम में लोगों की जान बचाने तालाब किनारे तैनात रहते हैं निगम के गोताखोर, ईद के दिन भी बचाई एक युवक की जान 

सर्दी हो, गर्मी हो या बारिश हो। भोपाल के विभिन्न तालाबों पर आत्महत्या के इरादे से कूदने वाले लोगों को बचाने की जिम्मेदारी निगम के गोताखोरों की है। ये गोताखोर साल के 365 दिन राजधानी भोपाल के विभिन्न तालाबों के पास खड़े रहते हैं और तालाब में डूब रहे लोगों को बचाने की जिम्मेदारी निभाते हैं।

ऐसा ही एक वाकया बुधवार शाम को भी देखने को मिला। जब ईद की छुट्‌टी के बावजूद निगम के गोताखोर शेख आसिफ और अर्जुन गौहर महल (Gauhar Mahal) के सामने ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने आत्महत्या के इरादे से तालाब में कूदे एक युवक को तत्काल ही बचाव कार्य शुरू कर बचा लिया।

यह है मामला : 


बुधवार शाम करीब 6 बजे एक युवक वीआईपी रोड (VIP Road) पर गौहर महल के सामने स्थित पार्क से बड़े तालाब में कूद गया। इस दौरान मौके पर मौजूद गोताखोर शेख आसिफ और अर्जुन ने देखा तो तेजी से बचाव कार्य शुरू करते हुए केवल 10 मिनट में युवक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया। इस दौरान मौके पर पहुंची श्यामला हिल्स पुलिस ने युवक को हमीदिया हॉस्पिटल (Hamidia Hospital) भेजा दिया। 

प्रेम प्रसंग का है मामला : 

गोताखोर आसिफ ने इस दौरान StackUmbrella को बताया कि मौके पर वे और उनके साथी अर्जुन मौजूद थे। इस कारण तुरंत ही बचाव कार्य शुरू हो गया और 10 मिनट बाद युवक को तालाब से बाहर निकाल लिया। युवक बेहोशी की हालत में था और उसकी सांसें टूट रही थीं। इसलिए उसे सीपीआर देकर और मुंह से सांसें दी, तब जाकर युवक की सांसें लौंटीं। इसके बाद तलैया थाना पुलिस ने युवक को हमीदिया हॉस्पिटल भेज दिया।


पुलिस का कहना है कि होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी। गोताखोर आसिफ का कहना था कि युवक के मोबाइल पर एक लड़की का कॉल आ रहा था। लड़की से बातचीत की तो उसने युवक की लोकेशन जानी। जब उसे सुसाइड की कोशिश के बारे में बताया तो उसने फोन काट दिया। 

यह भी पढ़ें : निगम के फायर फाइटर पंकज के ऐसे चर्चे, क्राइम सीरियल में रोल के साथ मॉडलिंग तक के ऑफर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp