Top News

वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने भाजपा कार्यकर्ताओं ने भेजे 5 हजार पोस्टकार्ड, पीले चावल भेजकर किया वैक्सीन लगवाने का किया आग्रह

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी एवं महेश शर्मा की अगुवाई में वैक्सीनेशन को लेकर जनजागरण अभियान का आयोजन किया। टीटी नगर, पोस्ट ऑफिस के पास चलाए गए इस अभियान में लगभग 5 हजार पोस्टकार्ड पर पीले चावल रखकर आमजनों को पोस्ट किए गए।

जिसके माध्यम से आमजनों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक होने का संदेश दिया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने आम लोगों से आग्रह किया कि वैक्सीन ही कोराना से बचाव का एकमात्र उपाय है, अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।


कोरोना का एकमात्र इलाज वैक्सीनेशन : केसवानी

इस अवसर पर केसवानी ने कहा कि इस समय कोरोना का एकमात्र इलाज वैक्सीनेशन है। जिस तरह का भय एवं भ्रम कांग्रेस प्रदेश और देश में फैलाने का प्रयास कर रही हैं एवं झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने के साथ, उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने का कुप्रयास कर रही है।

इसी तारतम्य में पोस्ट कार्ड पर पीले चावल लगाकर जनता से आव्हान किया कि वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

आपदा के समय राजनीति करने वालो से आमजन रहे सावधान : शर्मा

इस अवसर पर महेश शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी और आपदा के इस कालखण्ड में वैक्सीन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राजनीति करने वाले तथाकथित नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। सबको जागरूक रहकर सरकार के कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए साथ मिलकर इस लड़ाई को जीतना होगा।

कार्यक्रम में कोविड के नियमों का पालन करते हुए मात्र पांच कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने पोस्टकार्ड लिखकर पीले चावल सहित आमजनों को संबोधित कर पोस्ट किए। इस अवसर पर नरेश लखानी, बसंत गन्नोते, यशवंत सिंह राजपूत उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : दवा व्यवसाइयों की मांग, पत्रकार व वकीलों की तरह हमें भी बनाएं फ्रंट लाइन कोरोना वारियर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp