Top News

“Billion Cheers jersey”: BCCI ने रिलीज की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी, देखिए क्‍या है खास-

BCCI ने बुधवार को टीम इंडिया की नई जर्सी का ऐलान करते हुए कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं जिसे भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में पहनने वाली है। नई किट को ‘बिलियन चीयर्स जर्सी’ का नाम दिया गया है जो 1992 के विश्व कप पैटर्न जैसी है।

बीसीसीआई ने केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की नई जर्सी में तस्वीरें अपलोड की हैं-

“Billion Cheers jersey” क्‍या है खासियत ? 

हालांकि बीसीसीआई जिस जर्सी को रिवील किया है उसमे कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, भारत की विश्व कप जर्सी का अनावरण रात 10.40 बजे किया जाएगा।  खबरों की माने तों जर्सी यही होगी पर स्पॉन्सरशिप में बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह जर्सी को भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट की स्‍पोंर्शिप एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा लॉन्‍च की गई है। “यह सिर्फ एक टीम नहीं है, वे भारत का गौरव हैं। यह सिर्फ एक जर्सी नहीं है, यह एक अरब प्रशंसकों का आशीर्वाद है। टीम इंडिया को चीयर करने के लिए तैयार हो जाइए।”

नई किट गहरे नीले रंग के पैटर्न के साथ बनाई गई है जो 1992 के विश्व कप पैटर्न का नया रूप है। इसके अलावा पिछले महीने, ICC ने बॉलीवुड संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी द्वारा रचित T20 विश्व कप गान लॉन्च किया था। टी 20 वर्ल्‍ड कप 2021 की शुरूआत 17 अक्‍टूबर से यूएई में होने जा रही है।

यह भी जरूर पढें – T20 World Cup में नजर आयेगें इंदौर के ये 2 बड़े प्‍लेयर, आईपीएल परफॉरमेंस देखकर मिला मौका

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp