Bigg Boss OTT 3 Elimination: Bigg Boss OTT 3 में 16 में से अब महज 13 कंटेस्टेंट बाकी रह गए हैं। बीते सीजन की तरह इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को सुस्त पड़ने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं। एक घरवाले के हाथ में ये पावर दी गयी है कि वह किसी भी एक कंटेस्टेंट को बाहर कर सकता है। पायल और नीरज के बाद अब ये कंटेस्टेंट भी बाहर हो गया।
शो से अब इस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ(Bigg Boss OTT 3 Elimination)
इस बार कंटेस्टेंट को महीने भर ये मौका नहीं दिया जा रहा है कि वह घर में रहकर धीरे-धीरे अपने पत्ते खोलें। अनिल कपूर का शो इतना फास्ट हो चुका है कि कब कौन चला जायेगा, इसका अंदाजा खुद कंटेस्टेंट भी नहीं लगा पा रहे हैं।

पौलोमी दास का घर में छिड़ा था विवाद
बीते हफ्ते की तरह इस बार भी डबल एलिमिनेशन के चांसेस(Poulomi Das) हैं। इस बार घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेट हैं उनमें विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, चंद्रिका गेरा दीक्षित, मुनीषा, पौलोमी दास और नेजी का नाम शामिल है। इनमें से पौलोमी को पहले ही लवकेश कटारिया बाहर कर चुके हैं।
Also Read: शिवानी कुमारी सजा देने के दौरान बेहोश हो गईं