Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के नवीनतम एपिसोड में एक टास्क के दौरान अराजकता देखी गई, जिसके कारण शिवानी कुमारी(Shivani Kumari) और पोलोमी दास जैसे प्रतियोगियों के बीच चोटें और ड्रामा हुआ, साथ ही दंड और नामांकन को लेकर तनाव बढ़ गया।
दरअसल, जीयो सिनेमा ने एक लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है। इसे देखने से पता चल रहा है कि बिग बॉस आने वाले समय में शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी को किसी काम की सजा देंगे। दोनों को अपने हाउसमेट्स से माफी मांगनी होगी। इस दौरान रणवीर अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं और टास्क परफॉर्म करने के लिए राजी हो जाते हैं। वहीं शिवानी कहती हैं कि वो कोई उन्हें कोई और टास्क दिया जाए क्योंकि वो ये नहीं कर पाएंगी। ये कहते हुए शिवानी रोने लग जाती हैं और रोते-रोते बेहोश हो जाती हैं।
रोते रोते हुईं बेहोश(Bigg Boss OTT 3)
अरमान मलिक उन्हें जल्दी से उठाकर मेडिकल रूम में ले जाते हैं। इस वीडियो के आने के बाद से लोग शिवानी कुमारी को ड्रामेबाज बुलाकर उन्हें घर से निकालने की बात कह रहे हैं। वहीं एक यूजर का कहना है कि शिवानी कुमारी को माइग्रेन की दिक्कत है और जब वो ज्यादा स्ट्रेस लेती हैं तो बेहोश हो जाती हैं। कुछ यूजर्स ने शिवानी कुमारी को सपोर्ट दिखाते हुए लिखा शिवानी दीदी हिम्मत रखो हम आपके साथ हैं।
कौन हैं शिवानी कुमारी(Who is Shivani Kumari?)
शिवानी कुमारी यूपी के ओरैया जिले के अरयारी गांव की रहने वाली हैं। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और यूट्यूब पर वीडियोज बनाती हैं। वह देहाती भाषा में ब्लॉगिंग करती हैं जिसे फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बहुत ही अच्छी फैन फॉलोविंग है।