Top News

भोपाल हुआ अनलॉक, बाजारों में फिर दिखी चहल पहल खरीदारी करने उमड़े लोग 

शासन द्वारा दी गई छूुट के बाद भोपाल में एक एक कर दुकानें फिर से खुलने लगी हैं। शासन ने गुरुवार को व्यापारियों को वैक्सीनेशन के बाद दुकान खोलने की अनुमति दी थी। जिसके कारण बुधवार को ही बड़ी संख्या में व्यापारी वैक्सीनेशन के लिए व्यापारियों के लिए बनाए गए विशेष वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचे। इसके कारण बुधवार को भोपाल में वैक्सीनेशन का रिकार्ड भी बना।

बुधवार को भोपाल में रिकार्ड 40244 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें 37317 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया वहीं 2927 लोगाें ने दूसरा डोज लगवाया। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान 251 वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए गए थे, जिसमें से 39 कैंप केवल व्यापारियों के लिए आयोजित किए गए थे।

वैक्सीनेशन के बाद व्यापारियों ने खोली दुकानें : 
व्यापारी खुद का और अपने स्टाफ का वैक्सीनेशन करवाकर दुकानें खोल रहे हैं। गुरुवार को भोपाल में सर्राफा, कपड़ा, ऑटोमाेबाइल पार्टस, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के साथ ही सभी तरह की दुकानें खुल गईं। अब केवल जिम, थिएटर, स्वीमिंग पूल, स्पा, कोचिंग और वीकली मार्केट ही बंद हैं। इसी के साथ प्रशासन ने बाजार में सख्ती भी बढ़ा दी है।

बाजारों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाने पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं और जिला प्रशासन की टीम भी लगातार निरीक्षण कर रही है। बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माना किया जा रहा है।


ग्राहकों को दे रहे हैं समझाइश :
इस दौरान न्यू मार्केट में डोनास स्टोर का संचालन करने वाले कुणाल परियानी ने बताया कि उन्होंने अपने साथ अपने दोनाें भाइयों और पूरे स्टाफ का वैक्सीनेशन करवा लिया है। इसके अलावा वे अपने यहां आने वाले ग्राहकों को भी लगातार समझाइश दे रहे हैं कि वे नियमित मास्क का इस्तेमाल करें और हाथों को सेनेटाइज करते रहें।

कुणाल ने बताया कि पाबंदी हटने के साथ ही मार्केट में लोग जुटने लगे हैं। ऐसे में सुरक्षा को और पुख्ता करने की जरूरत है। हालांकि इस दौरान प्रशासन नियमों का सख्ती से पालन करवाता रहा।

सफाई के बाद आए ग्राहक : 
इब्राहिमपुरा में कपड़े की दुकान का संचालन करने वाले हरीश वाधवानी ने बताया कि वे तो लगभग तीन माह पूर्व वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके थे। उसके बाद उन्होंने दूसरा डोज भी लगवा लिया था। इसलिए वैक्सीनेशन को लेकर कोई चिंता नहीं थी। गुरुवार सुबह ही दुकान खोल ली थी। करीब दो घंटे सफाई में लगे। इसके बाद कई लोग कपड़े खरीदने भी आए। पहले दिन लगभग 2 हजार रुपए का धंधा किया। 

इस दौरान प्रशासन भी मुस्तैद था। एक जगह पर 6 या इससे ज्यादा लोगों की जुटने की मनाही थी। सोशल डिस्टेंस बनाए रखने वैक्सीनेशन के लिए भी लगातार अनाउंसमेंट किया जाता रहा। वहीं कुछ एनजीओ संचालक भी अपने वॉलेंटियर के साथ लोगों को जागरूकर करते दिखे।

यह भी पढ़ें : क्या सच में मध्य प्रदेश में बदलेगा सियासी गणित, क्या शिवराज की जगह किसी और को बैठाने की है तैयारी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp