Top News

259 दिनों से अन्न त्याग कर अनशन कर रहे संत भैया जी सरकार की तबियत बिगड़ी, जबलपुर से नागपुर रेफर

259 दिनों से अन्न आहार त्याग कर नर्मदा नदी (Narmada River) के संरक्षण के लिए अनशन कर रहे संत भैया जी सरकार की तबियत शुक्रवार रात बिगड़ गई। अन्न आहार का त्याग कर देने के कारण वे लगातार कमजोर होते जा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर शुक्रवार रात ही नेशनल हॉस्पिटल जबलपुर से श्री कृष्ण हॉस्पिटल नागपुर (Shri Krishna Hospital Nagpur) रेफर कर दिया गया है। जिसके बाद शनिवार तड़के तीन बजे विभिन्न जांचों के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। 

उनका उपचार कर रहे डाॅक्टरों ने बताया कि लगातार अनशन के कारण वे शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हो गए हैं। गौरतलब है कि भैया जी सरकार मां नर्मदा, गौ वंश और पर्यावरण संरक्षण-सम्वर्धन के लिए सात सूत्रीय मांगों के साथ अनशन कर रहे हैं। 

सरकार की उदासीनता के कारण कर रहे अनशन : 
लगातार अन्न आहार के त्याग के कारण भैया जी सरकार की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसके बाद उन्हें 30 जून को अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन तीन दिन तक दवाओं के सेवन के बाद  भी जब उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया। इसके बावजूद भी भैया जी सरकार निराहार रहकर अपने संकल्प को पूरा करने में जुटे हुए हैं। 

नर्मदा मिशन के सदस्य और सरकार के सहयोगी विशाल तिवारी ने StackUmbrella से बातचीत में बताया कि सरकार नर्मदा किनारे अवैध निर्माणों को रोकने और अवैध उत्खनन को रोकने में नाकाम रही है। इसी कारण सरकार अनशन पर हैं।

नर्मदा किनारे अवैध निर्माण और उत्खनन पर रोक की मांग : 
भैया जी सरकार नर्मदा मिशन (Narmada Mission) की स्थापना करने के बाद नर्मदा के 300 मीटर के दायरे में अवैध निर्माण और अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए मप्र हाई कोर्ट भी जा चुके हैं। उनकी याचिका पर फैसला देते हुए कोर्ट ने 2019 में नर्मदा के 300 मीटर के दायरे में अवैध निर्माण और अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। उसके बावजूद भी नदी के 300 मी. क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण, अतिक्रमण और अवैध खनन हो रहा है।

साथ ही सरकार नर्मदा मिशन को अमरकंटक से लेकर भड़ूच तक विस्तार दे चुके हैं, जिसके कारण नर्मदा संरक्षण पर कार्य कर रहे कई लोग और कई राजनेता और अधिकारी उनके साथ मिलकर नदी के संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : नर्मदा सरंक्षण के लिए 256 दिनों से अन्न त्याग कर सत्याग्रह कर रहे संत भैयाजी सरकार की हालत नाजुक

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp