Top News

हरभजन सिंह बर्थडे स्‍पेशल: क्रिकेट इतिहास में भज्‍जी दर्ज चुके हैं ये 3 तीन कमाल के रिकॉर्ड, जिन्‍हें तोडना है नामुमकिन

इसमें कोई शक नहीं है कि भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जा चुका है। आज 41 साल के हो चुके हरभजन भले ही अब भारतीय टीम का हिस्‍सा न हों लेकिन उनके रिकॉर्डस हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास का हिस्‍सा बन चुके हैं।  

1998 में अपने बेहतरीन टेस्‍ट प्रर्दशन के लिए उनका नाम ‘टर्बीनेटर’ पड़ा क्‍योंकि उन्‍होनें केवल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए थे जो उस समय ऐसा करने वाले हरभजन सिंह एकलौते गेंदबाज थे। अपने लंबे क्रिकेट करियर के दौरान, हरभजन ने कई शानदार प्रदर्शन किए।

उनके 41 वें जन्मदिन पर आइए बात करते हैं हरभजन सिंह के कमाल के रिकॉडर्स के बारे में-

  1. टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

हरभजन सिंह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्‍होनें टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक ली है, भारत-ऑस्ट्रेलिया 2001 टेस्ट श्रृंखला एक हरभजन के लिए ऐतिहासिक साबित हुई थी। कोलकाता टेस्ट के दौरान, हरभजन टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने इतिहास रचने के लिए रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को लगातार 3 बॉल पर आउट किया।

  1. 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय ऑफ स्पिनर

2011 में हरभजन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया, भज्‍जी टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय ऑफ स्पिनर बने। उन्‍होने यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था जोकि भज्‍जी ने 80 से भी कम टेस्‍ट मैच खेलकर बनाया था। हालांकि 79 टेस्ट में 413 विकेट लेने वाले आर अश्विन इस सूची में हरभजन के साथ शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं।

  1. T20Is में सबसे ज्यादा मेडेन्स ऑवर फेंकने वाले भारतीय खिलाड़ी

हरभजन श्रीलंका में खेले गए 2012 टी 20 विश्व कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे, और इंग्लैंड के खिलाफ खेल में इतिहास रचा। टी20 में लगातार 2 मेडन ओवर फेंकने वाले हरभजन सिंह पहले भारतीय गेंदबाज बने।

हरभजन ने 4-0-12-4 का स्पैल फेंका, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 80 रनों पर समेट दिया। 4 साल बाद, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी T20 मैचों में 2 मेडन ओवर फेंके और हरभजन के रिकॉर्ड की बराबरी की लेकिन हरभजन अब भी ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं।

यह भी जरूर पढ़ें- रोहित शर्मा वर्थडे स्‍पेशल: हिटमैन की वो 5 पारियां जिन्‍होनें रचा इतिहास…देखें वीडियो…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp