Top News

Rohit Sharma Birthday Special: हिटमैन की वो 5 पारियां जिन्‍होनें रचा इतिहास…देखें वीडियो…

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्‍गज बल्‍लेबाज और उप कप्‍तान रोहित शर्मा आज अपना 34 वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। अपनी अक्रामक बल्‍लेबाजी और बेहतरीन पारियों के लिए रोहित शर्मा हमेशा ही चर्चाओं में रहते हैं।

उनके जन्‍मदिन के खास मौके पर हम आपके लिए रोहित शर्मा की टॉप 5 पारियां लेकर आए हैं जो अब तक की उनकी सर्वश्रेष्‍ठ पारियों में से एक हैं।  

यहां देखें रोहित शर्मा की 5 बेस्‍ट पारियां (Watch Rohit Sharma’s 5 best innings here)

1. श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी

13 नवंबर 2014 का दिन श्रीलंका शायद ही कभी भूल पाए क्‍योंकि इसी दिन कोलकाता में चौथे वनडे में, रोहित शर्मा ने 173 गेंदों पर 264 रन बनाए थे। 33 चौके और 9 छक्के लगाकर, रोहित शर्मा एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ना नामुमकिन है।

2. श्रीलंका के खिलाफ 208 रन

2017 में एक बार फिर श्रीलंका दौरे के दौरान, रोहित ने 153 गेंदों पर 208 रन नॉट आउट बनाए थे। रोहित की इस पारी बदौलत भारत ने 141 रनों से मैच जाती था।

3. वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन

2013 में अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू पर, रोहित शर्मा ने 301 गेंदों पर 177 रन की शानदार पारी खेली थी। मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद, रोहित ने टीम इंडिया को एक इनिंग और 51 रन से टेस्ट मैच में जीत दिलायी थी, ये पारी इसलिए यादगार है क्‍योंकि रोहित ने अपना पहला टेस्‍ट में डेब्‍यु किया था।

4. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 147 रन

न्यूज़ीलैंड टूर ऑफ़ इंडिया में तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान, रोहित शर्मा ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया इस पारी में उन्‍होनें विराट कोहली के साथ 250 से अधिक रन की पार्टनरशिप की जोकि दूसरे विकेट के लिए अब तक की बेस्‍ट है। इसके अलावा इस मैच की जीत के बाद इंडिया ने सीरीज पर भी कब्‍जा किया था।

5. श्रीलंका के खिलाफ 118 रन की पारी

दिसंबर 2017 में श्रीलंका टूर ऑफ इंडिया के दौरान, रोहित शर्मा ने सिर्फ 43 गेंदों पर 118 रन बनाकर एक रन बनाकर एक और रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 12 छक्‍के लगाए थे, इसी के साथ यह इतिहास का पहला अंतर्राष्‍ट्रीय टी 20 था जिसमें कुल 31 छक्‍के लगे थे।

यह भी जरूर पढ़ें – आईपीएल 2021: पृथ्‍वी शॉ ने एक ओवर में जड़े 6 चौके, बनाएं ये 4 बडे रिकॉर्ड

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp