IPL 2023

BCCI: IPL में इन दो देशों के खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन! जानिए क्या है मामला

stack 2023 03 27T161925.178.jpeg

BCCI: भविष्य में बांग्लादेशी और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के आईपीएल ऑक्शन पर बैन लगने की संभावना प्रबल हो गई है। मामले में बीसीसीआई की नजर श्रीलंका से ज्यादा बांग्लादेश बोर्ड है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईपीएल के दौरान द्विपक्षीय सीरीज के साथ अपनी अलग राह बनाई है। बता दें कि बीसीबी की एनओसी से न तो बीसीसीआई और न ही आईपीएल फ्रेंचाइजी खुश हैं।

BCCI की नजरें टेढ़ी

गौरतलब है कि इस बार आईपीएल में केवल तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी– शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), लिटन दास (Litton Das) और मुस्तफिजुर रहमान वो भी केवल 9 अप्रैल से 5 मई तक और फिर 15 मई से उपलब्ध होंगे। वहीं, आईपीएल 16 में श्रीलंका के चारों खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले हफ्ते नहीं खेल पाएंगे। वे आठ अप्रैल को न्यूजीलैंड दौरे के बाद ही आईपीएल से जुड़ेंगे। जिसे लेकर बीसीसीआई की नजरें इन दो देशों के खिलाड़ियों पर टेढ़ी हैं।

BCCI

credit: google

जानकारी के मुताबिक बीसीबी के पास भी कोई विकल्प मौजूद नहीं है, क्योंकि उसके ये तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश की लिहाज से विश्व कप 2023 के लिए बेहद अहम हैं। इसके बावजदू इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 नीलामी के लिए रजिस्टेशन कराया।

यह भी पढ़ें: स्पिन टू विन का नुस्‍खा आजमाएगी CSK! चेपॉक में पहले भी कर चुकी है कारनामा, जानिए क्या है रणनीति

‘बांग्लादेशी खिलाड़ी के बारे में बदलेगी धारणा’

एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने बताया कि “जो है सो है। हम शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि यह बीसीसीआई है जो अन्य बोर्डों के साथ बातचीत करता है। लेकिन निश्चित तौर पर फ्रेंचाइजी कुछ देशों के खिलाड़ियों को चुनने को लेकर संशय में होंगी। अगर आप देखें तो तस्कीन (अहमद) को एनओसी नहीं मिली और अब यह अगर वे नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी खेलें तो उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहिए। लेकिन, निश्चित रूप से, बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में धारणा भविष्य में बदल जाएगी।”

345204.6

कुल मिलाकर बांग्लादेश और श्रीलंका के सात खिलाड़ी होंगे। जबकि भानुका राजपक्षे पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं, श्रीलंका के अन्य तीन सितारे- सीएसके के दो- दूसरे सप्ताह से उपलब्ध होंगे। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने पुष्टि की है कि शाकिब, लिटन और मुस्ताफिजुर बांग्लादेश मैचों के दौरान आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

‘BCCI को हमनें पहले ही दिया शेड्यूल’

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने लोकल मीडिया के हवाले से कहा कि “देखिए, मुझसे इस मुद्दे के बारे में बार-बार पूछा गया है, और मैंने केवल एक ही उत्तर दिया है। आईपीएल नीलामी में बुलाए जाने से पहले, आईपीएल अधिकारियों ने हमसे खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में पूछा और हमने उन्हें (शेड्यूल) दिया।

  • नजमुल हसन ने बताया कि यह जानकर बीसीसीआई नीलामी को आगे बढ़ी। मुझे उनके लिए बांग्लादेश खेलों के लिए अनुपलब्ध होने का कोई विकल्प नहीं दिखता है। ऐसा नहीं है कि हमने उन्हें बताया था कि हम इसके बारे में सोच सकते हैं, तो कुछ संदेह होता, हमने इसे स्पष्ट कर दिया है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे हृदय परिवर्तन की कोई संभावना नजर नहीं आती है।’
bcci

credit: google

‘नकारा नहीं जा सकता IPL की लोकप्रियता’

वहीं, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया, ‘यह पूरी तरह से खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे अपने बोर्ड को मनाएं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अन्य प्रमुख बोर्डों ने यथास्थिति बनाए रखने का एक तरीका निकाला है। आईपीएल की लोकप्रियता को कोई नकार नहीं सकता और खिलाड़ियों को रिलीज करने से बोर्ड को उनका हिस्सा भी मिल जाता है। लेकिन अगर वे अलग फैसला लेते हैं, तो यह उन पर निर्भर है।”

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Promoted to BCCI A+ Category After Impressive Show Against Australia

बांग्लादेशी/श्रीलंकाई खिलाड़ियों का शेड्यूल

  • वानिन्दु हसरंगा (आरसीबी) – 8 अप्रैल
  • मथीशा पथिराना (सीएसके) – 8 अप्रैल
  • महेश ठीकशाना (सीएसके) – 8 अप्रैल
  • भानुका राजपक्षे (PBKS) – मौजूद
  • लिटन दास (केकेआर) – 8 अप्रैल तक अनुपलब्ध, 7-14 मई तक अनुपलब्ध
  • शाकिब अल हसन (केकेआर) – 8 अप्रैल तक अनुपलब्ध, 7-14 मई तक अनुपलब्ध
  • मुस्तफिजुर रहमान (डीसी) – 8 अप्रैल तक अनुपलब्ध, 7-14 मई तक अनुपलब्ध
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp