Top News

Atique Ahmed मामले में नया खुलासा जानिए पूरी खबर!!

Atique Ahmed

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया Atique Ahmed को उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज शिफ्ट कर रही है। अतीक का काफिला गुजरात से रविवार शाम को निकला है।

वहीं दूसरी तरफ जेल से बाहर निकलते ही माफिया Atique Ahmed ने अपनी जान का खतरा जताया था। अतीक अहमद ने कहा था कि मुझे मारने के लिए कोर्ट के कंधे का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये लोग मुझे मारना चाहते हैं।

शिवपुरी में वैन पलटते वक्त अतीक की हालत-

Atique Ahmed

Credit: google

कल तक मरने के डर से कुछ भी नही खा रहा था अतीक और ना ही किसी से बात कर रहा था।

लेकिन जब आज शिवपुरी में गाय सें टकराई अAtique Ahmed की वैन तो मूंछों पर ताव दिया और पहले कुछ भी कहने से मना दिया।

लेकिन जब उससे दोबारा पूछा गया कि जिस तरह की खबरें चल रही है क्या आपको डर लग रहा है तो उसने जवाब देते हुए कहा कि मुझे कोई डर नहीं लग रहा है। इसके बाद हाथ हिलाते हुए वह वैन की तरफ बढ़ गया।

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद का काफिला सोमवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरा।

यहां सुबह करीब 6:30 बजे Atique Ahmed को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैन से वॉशरूम के लिए नीचे उतारा गया।

इस दौरान अतीक ने मूंछ पर ताव दिया और पहले कुछ भी कहने से मना दिया। लेकिन जब उससे दोबारा पूछा गया कि इस वक्त जिस तरह की खबरें चल रही है क्या आपको डर लग रहा है।

तो उसने जवाब देते हुए कहा कि मुझे किसी बात का कोई डर नहीं लग रहा है। इसके बाद हाथ हिलाते हुए वह वैन की तरफ बढ़ गया।

गाय से कैसे टकराई वैन?

Atique Ahmed

Credit: google

शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर Atique Ahmed का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा तो अचानक अतीक अहमद की वैन के सामने एक गाय आ गई और वैन से टकरा गई।

हादसे में गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन वैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और फिर काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए निकल पड़ा।

Also Read: Dell Layoffs News: डेल दिखाएगा 6,650 स्टॉफ को बाहर का रास्ता, HP ने भी की छटनी की घोषणा !

यूपी पुलिस के साथ अतीक का काफिला 1300 किमी की दूरी तय करेगा!

मध्यप्रदेश की सीमा की बात करें तो राजस्थान के कोटा होते हुए 12 जिले के बाद राजस्थान के आखरी बॉर्डर कस्वा थाने कस्बे को पार करते हुए मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ। मध्यप्रदेश की सीमा में Atique Ahmed को ले जाने वाला काफिला लगभग 130 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है।

शिवपुरी के करैरा और दिनारा कस्बे से सटे हुए फोरलेन से होते हुए यूपी के झांसी जिले में जाएगा। यह काफिला गुजरात से होकर राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा। यह काफिला गुजरात से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

आपको बता दें कि 6 वाहनों और 45 पुलिस वालों के साथ Atique Ahmed को लेकर उत्तरप्रदेश कि पुलिस यूपी में प्रवेश कर चुकी है।

वहीं दूसरी ओर उमेश पाल की पत्नी का कहना है कि इस घटना के आरोपी माफिया अतीक अहमद को कड़ी से कड़ी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ पर पुरा भरोसा है।

Also Read: Vidisha News: नहीं बची बोरवेल में गिरे लोकेश की जान, 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन। अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp