Sports

IPL Legends Batters List, जानिए अपने पसंदीदा Batters की खास शैली और रिकॉर्ड्स

stack 2023 03 27T115546.555.jpeg

IPL Legends Batters List: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 सत्र की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट के 16वें सीजन को लेकर फैंस के अंदर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 59 दिनों तक चलने वाली इस लीग के मुकाबले 10 टीमों के बीच 12 शहरों में खेले जाएंगे।

  • आज IPL के इस विशेष रिपोर्ट में हम आपके लिए लाएं है 74 मैच के इस क्रिकेट महाकुंभ से पहले लीग के अब तक के टॉप-10 IPL Legends Batters की लिस्ट।

गौरतलब है कि इन IPL Batters ने अपने अच्छे प्रदर्शन से न केवल अपनी टीमों को सफलता के नए शिखर तक पहुंचाया। साथ ही फैंस को भी बखूबी रोमांचित किया है। Legends Batters की इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज हैं, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्लासिक बल्लेबाज भी हैं। साथ ही इस सूची में वार्नर-धोनी जैसे मैच विनर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुश्किल में CSK! मुकेश चौधरी के रूप में लग सकता है बड़ा झटका

TOP-10 IPL Legends Batters List: 

Batters

credit: google

1. विराट कोहली: लंबी पारी और चेज करने में महारत

RCB के लिए ओपनिंग करते हैं, कप्तानी कर चुके हैं। क्लासिक खिलाड़ी होने के साथ लंबी पारी खेलकर गेम को फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं। इन्हें स्कोर चेजिंग में महारथ है। इसलिए कोहली को चेज मास्टर भी कहते हैं।

Batters

credit: google

2. शिखर धवन: गैप ढूंढ़ने के विशेषज्ञ

PBKS की कप्तानी कर रहे हैं, ओपनिंग करते हुए टीम को स्टेबिलिटी देते हैं। एक बार सेट होने के बाद तेजी से रन बनाते हैं। छक्कों से ज्यादा गैप में चौके मारकर रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।

batters

credit: google

3. डेविड वार्नर: पावर प्ले में आक्रामक शैली के लिए विख्यात

DC के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी करेंगे। अटैकिंग बैटर हैं, पावरप्ले में तेजी से रन बनाने के साथ लंबी पारी खेलकर गेंदबाजों पर प्रेशर बनाने की काबिलियत रखते हैं।

Batters

credit: google

4. रोहित शर्मा: शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलने में माहिर 

MI के कप्तान टीम के लिए ओपनिंग करते हैं, सिचुएशन के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। अटैकिंग बैटिंग करना शुरू करते हैं तो दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज को छोटा साबित कर देते हैं। शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलना इनकी ताकत है।

Batters

credit: google

5. सुरेश रैना: चेन्नई को बनाया किंग अब कमेंट्री 

CSK के लिए 12 साल क्रिकेट खेलने वाले रैना ने पिछले सीजन अनसोल्ड रहने के बाद IPL से रिटायरमेंट ले लिया। उन्हें मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता है, नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए कई बार चेन्नई को मैच जिता चुके हैं। इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे।

Batters

credit: google

6. एबी डिविलियर्स: 360 डिग्री शॉट्स में दक्षता

RCB के लिए लंबे समय तक IPL खेलने वाले डिविलयर्स ने 2021 सीजन के बाद रिटायरमेंट ले लिया। वह अपने 360 डिग्री शॉट्स और मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में टीम को जिताने के लिए जाने जाते रहे हैं।

Batters

credit: google

7. महेंद्र सिंह धोनी: बेहतरीन फिनिशर

CSK के कप्तान टीम के लिए नंबर-4 से नंबर-8 तक सिचुएशन के हिसाब से बैटिंग करने आते हैं। कई बार टीम को नामुमकिन सी लगने वाली परिस्थितियों में भी मैच जिता चुके हैं। बैटिंग से गेम फिनिश करने के साथ कप्तानी से किसी भी मैच को जिताने की काबिलियत रखते हैं।

Batters

credit: google

8. क्रिस गेल: विस्फोटक बैटिंग और बड़े सिक्स लगाने के लिए विख्यात

लंबे समय तक RCB का हिस्सा रहे IPL लेजेंड क्रिस गेल ने 2021 में पंजाब किंग्स से आखिरी मैच खेला था। विस्फोटक बैटिंग करते हुए उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 6 शतक का रिकॉर्ड है। 30 बॉल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है।

Batters

credit: google

9. रॉबिन उथप्पा: क्लासिकल बैटिंग अब कमेंट्री 

CSK के साथ 2022 का IPL सीजन खेलकर संन्यास लेने वाले उथप्पा कई टीमों के लिए खेले, लेकिन 2011 से 2015 के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। वे क्लासिकल बैटिंग करते हुए पावरप्ले में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं। इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे।

Batters

credit: google

10. दिनेश कार्तिक: स्वीप शॉट और कलाइयों का बेहतरीन इस्तेमाल 

RCB के फिनिशर की भूमिका में इस साल IPL खेलने वाले कार्तिक स्वीप शॉट्स और कलाइयों का बेहतरीन इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। कई बार टीम के लिए मैच फिनिश कर चुके हैं, इस बार भी टीम को उनसे गेम फिनिश करने की उम्मीदें रहेंगी।

यह भी पढ़ें: India has secured a gold medal double in the Women’s World Boxing Championship: Possibility of two further triumphs later today

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp