Top News

Atiq Ahmed Killed: कोर्ट ने दी हत्यारो की रिमांड की मंज़ूरी, क्या पुलिस सुलझा पाएगी अतीक अशरफ की मौत की गुत्थी ?

Atiq Ahmed Killed

Atiq Ahmed Killed: माफिया Atiq Ahmed और उसके भाई अशरफ की मौत अब तक एक गुत्थी बनी हुई है। 15 अप्रैल को लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य नामक तीन लोगो ने अतीक और अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अतीक अहमद और अशरफ (Atiq Ahmed Killed) के हत्यारो को पुलिस ने घटना स्थल पर ही पकड़ लिया था। आज यानि 19 अप्रैल को तीनो अपराधियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पुलिस को तीनो हत्यारो की रिमांड की अनुमति दी।

अतीक, अशरफ के हत्यारो को किया गया कोर्ट में पेश (Atiq Ahmed Killed)

आज यानि 19 अप्रैल को अतीक और अशरफ (Atiq Ahmed Killed) के तीनो हत्यारो को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पुलिस को तीनो अपराधियों की रिमांड की मंज़ूरी दे दी है। तीनो को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। तीनो को ही प्रतापगढ़ जेल में रखा गया था।

Atiq Ahmed Killed

credit: google

चूकि इस समय हालात काफी नाज़ुक है। Atiq Ahmed और अशरफ की पुलिस कस्टडी में रहते हुए हत्या की गयी थी। इसलिए इस समय अधिक सुरक्षा की आवश्यकता है। इसे देखते हुए सीजेएम ने स्वयं तीनो अपराधियों को कड़ी सुरक्षा देने का आदेश दिया था।

कड़ी सुरक्षा के साथ पेश किया गया तीनो हत्यारो को

बता दे तीनो हत्यारो के लिए खास सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। जेल से कोर्ट आने के रास्ते पर जगह जगह पुलिस का पहरा था। सुरक्षा के चलते ही तीनो को सोमवार को ही नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया था।

Atiq Ahmed Killed

credit: google

पुलिस ने भी तीनो अपराधियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की कोर्ट में पेशी होने से पहले वहाँ की भी अच्छे से जाँच की। सुरक्षा का इतना कड़ा इंतजाम इसलिए किया जा रहा है क्योकि Atiq Ahmed और अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में रहते हुए हुई।

जिसके बाद पुलिस और प्रशासन दोनों पर सवाल उठाये जा रहे है। ऐसे में दोबारा ऐसी कोई घटना ना हो इसी के चलते अतीक,अशरफ के हत्यारो (Atiq Ahmed Killed) को हाइ सिक्योरिटी दी जा रही है।

SIT करेगी तीनो से पूछताछ

कोर्ट से रिमांड की मंजूरी के बाद अब SIT तीनो अपराधियों से पूछताछ करेगी। अतीक,अशरफ की हत्या के बाद कई ऐसे बड़े सवाल है जिनके जवाब मिलना अतिआवश्यक है।

जैसे अतीक,अशरफ की हत्या क्यों हुई? क्या किसी ने अतीक,अशरफ को मारने की फिरौती दी ? मारने के बाद वहाँ से भागे क्यों नहीं ? इस हत्या के पीछे किसका हाथ है ? आदि ऐसे कई सवाल तीनो अपराधियों से पूछे जा सकते है।

बता दे कि लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ये तीनो ही अलग अलग स्थान के रहवासी है और सबसे ज़रूरी बात इन तीनो का ही आपस में कोई कनेक्शन नहीं है। इसी के चलते इस दोहरे हत्याकांड को लेकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये किसी की साजिश हो सकती है।

क्योकि Atiq Ahmed एक नामचीन माफिया था उसके कई दुश्मन थे और साथ ही अतीक के पास कई ऐसे राज़ थे जिनको जानना पुलिस के लिए अतिआवशयक था। जो की अब अतीक और अशरफ की मौत (Atiq Ahmed Killed) के साथ की दफ़न हो चुके है।

गुड्डू मुस्लिम भी है इस हत्या कांड की महत्वपूर्ण कड़ी

एक तरफ पुलिस लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य से अतीक और अशरफ की मौत का सच उगलवाने पे तुली हुई है तो वही दूसरी ओर पुलिस उमेश पाल हत्या कांड के आरोपी और अतीक अहमद के ख़ास गुड्डू मुस्लिम को भी चप्पे चप्पे पर तलाश रही है।

Atiq Ahmed Killed

credit: google

मरने से पहले अशरफ ने मीडिया इंटरव्यू देते समय गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था। आखिर वह गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या कहना चाह रहा था ये बात अब तक एक गुत्थी बनी हुई है।

बता दे 15 अप्रैल की रात Atiq Ahmed और अशरफ की लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य नाम के तीनो लोगो ने सरेआम गोली मारकर हत्या (Atiq Ahmed Killed) कर दी। तीनो हत्यारे मीडिया कर्मी बनकर आये थे। तीनो ने मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp