HomeTop NewsGuddu Muslim: मरने से पहले क्या कहना चाहता था अशरफ Guddu Muslim...

Guddu Muslim: मरने से पहले क्या कहना चाहता था अशरफ Guddu Muslim के बारे में, कौन है ये गुड्डू मुस्लिम जानिए इसकी पूरी कहानी

Guddu Muslim: इन दिनों देश भर में Umesh Pal Murder के मुख्य आरोपियों अतीक अहमद और अशरफ की सरेआम मीडिया कैमरो के सामने हुई हत्या को लेकर चर्चा हो रही है। हर तरफ Atiq Ahmed और अशरफ की हत्या की घटना आग की तरह फ़ैल चुकी है।

इस बीच आये दिन इस हत्या से जुड़े नए नए तर्क सामने आ रहे है। इस बीच ये खबर भी काफी सुर्खियों में है कि आखिर क्यों मरने से पहले अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया। जी हां, Guddu Muslim का नाम इन दिनों मीडिया सुर्खियों में छाया हुआ है।

Guddu Muslim
credit: google

गुड्डू मुस्लिम वही व्यक्ति है जिसने उमेश पाल कि हत्या के दौरान बमबारी की थी। बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का बहुत ही खास आदमी था। अशरफ ने मरने से पहले गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया। अशरफ गुड्डू मुस्लिम का नाम लेकर क्या बोलना चाहता था ये राज़ अब एक राज़ बनकर ही रह गया है।

लेकिन गुड्डू इस केस से जुड़ा अहम गवाह है। अंदाज़ा लगाया जा रहा कि गुड्डू मुस्लिम के पास कई राज़ छुपे हुए है। गुड्डू मुस्लिम पुलिस के सामने खड़े कई ऐसे सवालो का जवाब दे सकता है जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। जानिए कौन है ये Guddu Muslim और अतीक अहमद की हत्या से किस प्रकार है उसका सम्बन्ध।

कौन है Guddu Muslim

गुड्डू मुस्लिम का जन्म इलाहाबाद में हुआ था। जिसका नाम अपराध की दुनिया में काफी प्रचलित था। गुड्डू मुस्लिम बचपन से ही अपराध की दुनिया जुड़ा हुआ था। शुरुआती दिनों में वह छोटे मोटे अपराध जैसे – चोरी-चाकरी, लड़ाई झगड़ा आदि करता था।

Guddu Muslim
credit: google

लेकिन जैसे जैसे वह बड़ा होता गया अपनी उम्र के साथ साथ वह उतने ही बड़े अपराध करता गया। Guddu Muslim की अपाधिक प्रवित्ति के चलते घर वालो ने उसे पढ़ने के लिए लखनऊ भेज दिया। जहाँ से उसका माफिया बनने का सफर शुरू हो गया। लखनऊ में उसे अपनी ही जैसे आपराधिक प्रवित्ति के लोग मिले जिसने गुड्डू मुस्लिम के अपराधों में उसका साथ दिया।

गुड्डू मुस्लिम का आपराधिक सफर

  • गुड्डू मुस्लिम ने सन 1997 में पहली हत्या की। जिसमे उसे जेल भी भेजा गया। गुड्डू मुस्लिम ने उस समय अपने साथी राजा भार्गव और धनंजय सिंह के साथ मिलकर अपने स्कूल के गेम टीचर की हत्या की थी। जिसमे कोर्ट मे गुनाह साबित ना हो पाने के कारण गुड्डू मुस्लिम और उसके गुनेहगार साथियो को बरी कर दिया गया था।
  • गुड्डू मुस्लिम को अंडरवर्ल्ड में “बमबाज” के नाम से जाना जाता है। इसका कारण यह है कि Guddu Muslim ने अतीक अहमद सहित श्रीप्रकाश शुक्ला, परवेज टाडा और ना जाने कितने खतरनाक माफ़ियाओ के लिए बम बनाने का काम कर चुका है। बम, गोला, बारूद ये सब तो जैसे उसके लिए खिलौने है।
  • कहा जाता है गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है। वह चलते फिरते बम बना लेता है। उमेश पाल हत्या कांड के दौरान गुड्डू मुस्लिम ही था जिसने बमबारी की थी। गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के बेटे असद अहमद के साथ मिलकर Umesh Pal Murder को अंजाम दिया था।

इन माफियाओ के साथ कर चुका है गुड्डू मुस्लिम काम

अब तक गुड्डू मुस्लिम कई बड़े और खतरनाक माफियाओ के साथ काम कर चूका है। जिसमे सबसे पहले नाम UP के सबसे खतरनाक और जानेमाने माफिया श्री प्रकाश शुक्ला का आता है। जी हां, Guddu Muslim की उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े माफिया श्री प्रकाश के साथ काम कर चूका है।

इतना ही नहीं गुड्डू मुस्लिम ने श्री प्रकाश शुक्ला को अपने गुरु का दर्जा दिया है। कई साल श्रीप्रकाश के साथ काम करने के बाद गुड्डू मुस्लिम ने गोरखपुर के माफिया परवेज टाडा के साथ हाथ मिलाया। दरहसल श्री प्रकाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था जिसके बाद गुड्डू मुस्लिम की मुलाकात परवेज टाडा से हुई थी।

परवेज टाडा का सीधा संपर्क ISI से था। गुड्डू मुस्लिम परवेज टाडा के लिए बम बनाया करता था। इसके बाद उदयभान सिंह और उसके बाद अतीक अहमद जैसी माफियाओ के साथ मिलकर गुड्डू मुस्लिम ने काम किया। गुड्डू मुस्लिम करीब 20 सालो से कई खतरनाक माफ़ियाओ का ख़ास आदमी बना रहा है।

गुड्डू मुस्लिम और Atiq Ahmed का सम्बन्ध

गुड्डू मुस्लिम Atiq Ahmed का सबसे खास आदमी है। बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम के एक आपराधिक मामले में जेल जाने के बाद अतीक अहमद ही वह व्यक्ति था जिसने उसे जेल से बहार निकला था। तभी से दोनों एक दूसरे के खास बन गए।

Guddu Muslim
credit: google

Guddu Muslim ही वह व्यक्ति था जो अतीक अहमद का सारा गैंग संभाल रखा था। साल 2005 में आपसी रंजिश के चलते बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की अतीक अहमद ने हत्या की थी। जिसमे गुड्डू मुस्लिम भी शामिल था। जिसके बाद इस हत्याकांड के एकलौते गवाह उमेश पाल की भी सरेआम गोली से हत्या करवा दी।

गुड्डू मुस्लिम ने Umesh Pal Murder में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के साथ मिलकर इस पूरे हत्या कांड को अंजाम दिया। उमेश पाल को सरेआम गोलियों से भून दिया गया। गुड्डू मुस्लिम ने भी इस दौरान बमबारी की जिसमे एक सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान गवां दी।

कहा है इस वक़्त गुड्डू मुस्लिम

असद अहमद और गुलाम के एनकाउंटर के समय ऐसी खबरे सामने आई थी कि Guddu Muslim पकड़ा गया लेकिन ये सब अफवाह निकली। गुड्डू मुस्लिम की सही लोकेशन अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है।

दरसल उमेश पाल हत्या कांड के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार है। पुलिस गुड्डू मुस्लिम को चप्पे चप्पे पर धुंध रही है। बताया जा रहा है गुड्डू मुस्लिम के मिलने से कई राज़ पर से पर्दा हट सकता।

Guddu Muslim
credit: google

15 अप्रैल को Atiq Ahmed और अशरफ की सरेआम पुलिस और मीडिया वालो के सामने 3 लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हजतय होने से पहले मीडिया ने अतीक और अशरफ से कुछ सवाल किया जिसमे जवाब देते समय अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया।

मीडिया वालो ने अतीक ने पूछा था कि “आप असद के जनाज़े में क्यों नहीं गए।” जिसके जवाब में अतीक ने कहा कि “जाने ही नहीं दिया हमे तो नहीं गए।” जिसके बाद अशरफ ने कहा कि “बात ये कि गुड्डू मुस्लिम ” बस इतना कहने के बाद ही दोनों पर गोलिया चलना शुरू हो गई। अशरफ क्या कहना चाहता था ये बात भी उसके साथ ही दफ़न हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular