Uncategorized

एक बार फिर लेकर आय़ा Asus नया गेमिंग फोन Asus ROG Phone 7, 16 जीबी की रैम के साथ गजब की LED लाइट्स डिजाइन वाला बैक ग्लास

Asus ROG Phone 7

Asus ROG Phone 7: असुस कपंनी हमेशा से काफी धांसू गेमिंग फोन बनाती आ रही है। किसी भी गेमिंग के दीवाने के लिए असुस फोन ही पहली पसंद होती है। इसके कमाल के फीचर्स और बेमिसाल स्पेसिफिकेशन के कारण खिलाड़ियों का गेमिंग अनुभव और भी शानदार हो जाता है। और शायद यही कारण है कि असुस के हर एक मोबाइल ने गेमिंग के दीवाने के दिलों में छाप छोड़ी है। इसी गेमिंग फोन की श्रृंख्ला को निरन्तर रखते हुए Asus ने अपने नए गेमिंग फोन Asus ROG Phone 7 के लॉच की घोषणा कर दी है।

मई के महीने में लॉच होने वाला यह धमाकेदार फोन आपको एक अलग ही अनुभव कराने वाला है। साथ ही यदि आप एक गेमिंग के दीवाने है, तो इस फोन के फीचर्स आपको लुभान्वित कर देंगे। भले ही फोन की कीमत 99,999 रुपए हो, लेकिन इसके दमदार फीचर्स आपको Asus ROG Phone 7 खरीदने पर मजबूर कर सकते है।

असुस ROG फोन 7 के स्पेसिफिकेशन्स (Asus ROG Phone 7 Specifications)

Ram 12GB/16GB
processor Snapdragon 8 Gen 2
camera 50 Mp + 8Mp +2Mp,Selfie camera 32 mp
battey 600mAh  Battery
Network 4G/5G
storage 128GB/256GB
fingerprint Under Display
Resolutions 1080 X 2448 Pixels
Display 6.78 inches
Refresh Rate 165 HZ
  • रैम :- इस गेमिंग फोन में हमें 12 जीबी औऱ 16 जीबी की रैम देखने को मिलती है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज तक देखने को मिल जाती है।
  • प्रोसेसर :- असुस ROG फोन 7 में हमें स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 देखने को मिलने वाला है, जो की काफी पावरफुल है और गेमिंग के लिए बेस्ट भी है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- इस फोन में हमें 6000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की रिवर्स चार्जिंग में 10 वॉट की गति प्रदान करती है।
  • रियर कैमरा :- भले ही यह एक गेमिंग फोन है, लेकिन इसमें 50 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को वाला है, जो बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो कि f/2.5 के अपरचर के साथ आता है।

Asus ROG Phone 7 के फीचर्स (Asus ROG Phone 7 Features)

Asus ROG Phone 7

Credit: Google

  • असुस के इस गेमिंग फोन में हमें 65वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है। जो कि 40 मिनिट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है।
  • साथ ही इस फोन में गजब के एलईडी लाइट्स बैक में लगे हुए है, जो इसे बेहद आकर्षक लुक देते है। साथ ही इसे अपने हिसाब से बदला (Customize) भी जा सकता है।
  • असुस आरओजी फोन 7 हमें 165HZ की रिफ्रेशरेट प्रदान करता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 1500 निट्स की तेज़ ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है।
  • वहीं इस फोन में हमें 1080 X 2448 के पिक्सल प्रदान करती है।
  • वहीं इस फोन में हमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए मजबूत गोरिल्ला ग्लास दिया गया है, जो मोबाइल की गिरने से सुरक्षा करता है।
  • साथ ही यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है, जो की 5G नेटवर्क को भी स्पोर्ट करता है।

असुस ROG फोन 7 की कीमत (Asus ROG Phone 7 Price)

Asus ROG Phone 7

Credit: Google

असुस फोन मुख्यतः गेमिंग फोन का ही निर्माण करती है, जिसके लिए वह गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए उसमें सर्वश्रेष्ठ गेमिंग उपकरणों का प्रयोग करती है। जिसके कारण असुस फोन की कीमत सामान्य फोन की तुलना में थोड़ी अधिक होती है। लेकिन इससे उसकी बिक्री में कोई खास फर्क नही पड़ता है।

Asus ROG Phone 7 के दो वैरियंट प्रायः मार्केट में लॉच होने वाले है। असुस गेमिंग फोन 7 के 12जीबी रैम औऱ 256जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 74,999 होने वाली है। वहीं फोन के टॉप मॉडल यानी 16जीबी रैम औऱ 512जीबी की स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 99,999 होने जा रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp