Sports

Asian Games: श्रीलंका को हराकर Asian Games में भारत ने जीता एक और Gold, Titas Sadhu ने किया Wonder Win

Asian Games

Asian Games: भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर Asian Games में एक और गोल्ड अपने नाम कर लिया है और आपको बता दे की यह क्रिकेट का मैच इंडिया वूमेन और श्रीलंका वूमेन के बीच में खेला जा रहा था,

जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन भारत ने ज्यादा विशाल स्कोर नहीं बन पाया लेकिन फिर भी भारत की गेंदबाजों ने साबित कर दिया कि वह कितनी किफायती गेंदबाजी करती हैं और इन्हीं की बदौलत कम रन होने के बावजूद भी भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हरा दिया।

फाइनल मैच में भारत ने बनाया काफी छोटा स्कोर 

Asian Games

आपको बता दे की इंडिया वूमेन टीम की तरफ से फाइनल मैच में पहले बैटिंग की गई थी लेकिन भारत की टीम छोटा स्कोर ही बना पाई क्योंकि 20 ओवर के इस मैच में भारत ने 7 विकेट खोकर मात्र 116 रन ही बनाए थे,

जिसमें स्मृति मंधाना ने 46 रनों की पारी खेली है और जेमिमह ने 42 रनों की पारी खेली है और इन दोनों के अलावा टीम की कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छु पाई और इसी वजह से भारत का स्कोर इतना काम रह गया।

यह भी पढ़े:- Good Health Tips: सुबह-सुबह खाली पेट करें 4 पत्ती का सेवन, रोगों से रहेंगे हमेशा दूर, जानिए क्या है खासियत

Asian Games में तितास साधु ने किया कमाल

Asian Games

श्रीलंका को इस मैच में जीतने के लिए 20 ओवर में मात्र 117 बने थे लेकिन भारत की गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया क्योंकि भारत की 18 वर्षीय युवा गेंदबाज Titas Sadhu ने मात्र 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किये |

जिसमें उन्होंने चार ओवर में से एक ओवर मेडेन ओवर डाला इसके अलावा आर गायकवाड़ ने दो विकेट लिए वही शर्मा, वास्त्रकार और वैदया ने एक-एक विकेट हासिल किया और इसीलिए श्रीलंका ने 20 ओवर में मात्र 97 रन ही बना पाए जिसमें उनके 8 विकेट गिर गए थे और इसीलिए भारत ने इस फाइनल मैच को जीत लिया।

यह भी पढ़े:- Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस से होगी huge income, घर से ही शुरू करें इस बिजनेस को

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp