Business

Share Market: इस कंपनी के IPO को मिला तगड़ा Response, निवेशकों ने लगाई जमकर बोली, जानिए कौन सी है वह कंपनी

Share

Share Market: यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि शेयर मार्केट में एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है जिसमें निवेश करके आपको काफी अच्छा मुनाफा मिल सकता है यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं और साथ में कंपनी के पिछले रिकॉर्ड्स के बारे में भी आपको जानकारी देने वाली है

चलिए जानते हैं कंपनी का नाम

आज हम आपसे गुजरात की इंफ्रा कंपनी चावड़ा इंफ्रा के बारे में बात कर रहे हैं इस कंपनी के Share में निवेश करने से निवेशकों को काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है इस कंपनी ने 2021 में 4.44 करोड रुपए का मुनाफा प्राप्त किया था और इसका मुनाफा 2022 में बढ़कर 5.21 करोड रुपए पर पहुंच गया और फिर 2023 में यह मुनाफा 12.05 करोड रुपए पर पहुंच गया जिससे कंपनी को काफी फायदा हुआ

चलिए जाने Chavda Infra कंपनी के आईपीओ के बारे में

Chavda Infra

Chavda Infra कंपनी के IPO के ओपन होने पर काफी शानदार रिस्पांस मिला है 43.26 करोड रुपए का यह आईपीओ ओवरऑल 180.06 गुना सब्सक्राइब किया गया था खुदरा निवेशकों का 202.07 गुना सब्सक्राइब रहा है इस आईपीओ के माध्यम से ₹10 की फेस वैल्यू वाले 66.56 लाख शेयर जारी किए गए हैं इसमें क्वालीफाईड इंस्टीट्यूशन वायर्स का हिस्सा 95.10 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 241.96 गुना रहा है

क्या है कंपनी का कारोबार जानिये

चावड़ा इंफ्रा कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन सर्विसेज की एक कंपनी है जिसे तीन कारोबार है चावड़ा इंफ्रा,चावड़ा आईएमसी और चावड़ा डेवलपर्स यह कंपनी अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट में अपने कारोबार को फैलाए हुए हैं इस कंपनी ने 670.99 करोड रुपए के 100 से अधिक प्रोजेक्ट को पूरा किया है

यह भी पढ़े-Stock Market में गिरावट: सेंसेक्स ने 163 अंक की गिरावट के साथ 65,238 पर खुला, SBFC फाइनेंस शेयर 82 रुपए पर लिस्ट हुआ

चलिए जाने कंपनी के Share के बारे में

IPO

कंपनी के Share की बात करें तो कंपनी के शेयर ₹65 पर चल रहे हैं बताया जा रहा है कि कंपनी के शेयर मौजूदा समय में ₹88 पर चल रहे हैं इसके माध्यम से निवेशकों को इस कंपनी के शेयर में निवेश करने पर 35% का मुनाफा मिल सकता है

यह भी पढ़े-Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस से होगी huge income, घर से ही शुरू करें इस बिजनेस को

Disclaimer: Share Market में निवेश करने पर नुकसान होने की संभावना होती है इसलिए हमेशा किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही शेयर मार्केट में निवेश करें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp