Business

IPL 2023: अशनीर ग्रोवर ने की CrickPe ऐप लॉन्च! MPL और ड्रीम 11 को मिलेगी कड़ी टक्कर

CrickPe

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सुगबुगाहट के बीच भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने एक नया क्रिकेट फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप क्रिकपे (CrickPe) लॉन्च कर दिया है। यह सोनी टीवी सीरियल शार्क टैंक के जज अशनीर का थर्ड यूनिकॉर्न स्टार्टअप है। ग्रोवर ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है।

अशनीर ने ट्वीट कर दी जानकारी (CrickPe)

  • गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। इसी बीच अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट किया कि IPL से ही क्रिकेट में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने आगे लिखा, जहां आप जीतते हैं, क्रिकेटर जीतता है।

https://twitter.com/Ashneer_Grover/status/1638922583788908545?s=20

बनानी होगी 11 खिलाड़ियों की टीम 

बता दें कि दूसरे क्रिकेट फैंटेसी ऐप की तरह पैसा कमाने के लिए यूजर्स को इसमें भी 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होगी। ये दुनिया की अकेली फैंटेसी क्रिकेट ऐप है, जहां हर मैच के साथ रियल यूजर्स, टीम के मालिक प्राइज जीतते हैं।वहीं, ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स मार्केट में फिलहाल ड्रीम11 का दबदबा है। इसी के मद्देनजर CrickPe का मकसद ड्रीम11 और मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) जैसे ऐप को चुनौती देना है।

यह भी पढ़ें: मानहानि केस में CM Gehlot को भी होगी सजा?, दिल्ली की कोर्ट का फैसला संभवत: आज!

CrickPe की खासियत

  • CrickPe एक रियल मनी गेमिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग अपनी वर्चुअल क्रिकेट टीम बना सकेंगे। खिलाड़ियों के लाइव मैच परफॉर्मेंस के आधार पर कैश प्राइज जीत पाएंगे। इस ऐप के जरिए लोग प्राइवेट ग्रुप्स भी बना सकेंगे।
  • CrickPe में वे अपने दोस्तों के साथ खेल सकेंगे साथ ही रिवॉर्ड जीतने के लिए पब्लिक कॉन्टेस्ट में भी पार्टिसिपेट कर पाएंगे। कॉन्टेस्ट से मिले टोटल फंड का 10% प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर क्रिकपे अपने पास रखेगा।
  • CrickPe ऐप की खासियत है कि यूजर्स अपने फेवरेट क्रिकेटर को कैश प्राइज भेज पाएंगे। यूजर्स प्रति खिलाड़ी प्रतिवर्ष ₹100 से लेकर ₹1,00,000 तक भेज पाएंगे, लेकिन यह क्रिकेटर के हाथ में होगा कि वह उनकी भेजी हुई राशि स्वीकार करता है या नहीं।
CrickPe

credit: google

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Is Coming Soon! Check Out Updated List of Squads & Their Playing XI

अशनीर का अदालती मामला

बता दें कि अशनीर ग्रोवर वर्तमान में एक अदालती मामला लड़ रहे हैं। भारतपे ने उन पर कंपनी में रहते हुए 88.6 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp