Politics

मानहानि केस में CM Gehlot को भी होगी सजा?, दिल्ली की कोर्ट का फैसला संभवत: आज!

cm gehlot

CM Gehlot को समन जारी करने के आदेश पर 24 मार्च शुक्रवार को फैसला आ सकता है। सीएम अशोक गहलोत को समन जारी करने और मानहानि याचिका पर दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। मानहानि केस की सुनवाई के बाद अब समन जारी होने हैं।

CM Gehlot पर मानहानि केस!

बता दें कि संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी घोटाले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके परिवार को शामिल बताने पर CM Gehlot पर मानहानि केस चल सकता है। शेखावत की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जो कि आज 24 मार्च को फैसला आ सकता है।

cm gehlot

credit: google

 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने CM Gehlotके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है। कोर्ट से समन जारी होता है, तो गहलोत को केस लड़ना पड़ेगा और कोर्ट के साथ सियासी मामला भी तूल पकड़ेगा। कोर्ट केस खारिज करता है, तो गहलोत फिर से केन्द्रीय मंत्री शेखवात के खिलाफ आक्रामक हो सकते हैं और इसे चुनावी मुद्दा भी बना सकते हैं।

CM को समन जारी संबंधित फैसला

मामले की सुनवाई के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास पाहवा दिल्ली की कोर्ट में पेश हुए। पाहवा ने तर्क दिया कि 2019 में दर्ज हुई FIR के मामले में CM Gehlotने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके परिवार पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। पूरे परिवार को ही अभियुक्त बता दिया।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi की संसद सदस्यता खत्म: लोकसभा स्पीकर का फैसला, वायनाड से थे सांसद

इस वजह से उनकी मानहानि हुई है और प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचा है। इसलिए सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलना चाहिए। दिल्ली के एडीशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरप्रीत सिंह ने मामले में प्री- समन जमा करने और सबूतों को रिकॉर्ड पर लेकर 24 मार्च को समन जारी के मामले पर आदेश देने के लिए केस को लिस्टेड किया है। इसलिए आज समन को लेकर आदेश आ सकता है।

cm gehlot

credit: google

‘मैं भुगतने के लिए हूं तैयार’

CM Gehlot ने हाल ही में जोधपुर दौरे के वक्त भी संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी घोटाले के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि इस सोसाइटी में गजेंद्र सिंह शेखावत की ही सब चलती है, वहीं सोसायटी में सब कुछ हैं।

यह भी पढ़ें: “Rahul Gandhi Peesega Jail Ki Chakki” After His Remarks on PM Modi Sent Him to Jail!!

संजीवनी सोसाइटी में उनके और उनके परिवार के लेनदेन हुए हैं। गहलोत ने कहा था कि- ‘मेरे खिलाफ उन्होंने मानहानि का केस कर दिया। मैं तो तैयार हूं भुगतने के लिए। क्योंकि लाखों लोगों को अगर पैसा वापस मिलता है, तो मुझे क्या फर्क पड़ेगा। सजा भुगतने से लाखों लोगों का भला होता है, तो कोई फर्क नहीं पड़ता।’

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp