Top News

PM MODI के खिलाफ पोस्टर मामले में 6 गिरफ्तार और 100 FIR दर्ज, AAP कार्यालय से निकली वैन में भी मिली पोस्टर

Modi

Poster against PM Modi: पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में पोस्टर लगाने के मामले में 100 FIR दर्ज की हैं। ये सभी केस प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस से निकले एक वैन से भी पोस्टर जब्त किए गए। इस केस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रिंटिंग प्रेस का नहीं है ब्योरा (Poster against PM Modi)

Poster case against PM Modiपुलिस के अनुसार IP स्टेट थाने के एक कॉन्स्टेबल ने पप्पू मेहता नाम के एक शख्स को पोस्टर लगाते हुए पकड़ा था। पप्पू के पास 38 बंडल पोस्टर मिले थे। दिल्ली के कुछ हिस्सों में बिना प्रिंटिंग प्रेस ब्योरा के ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ नारों वाले एंटी MODI पोस्टर लगे थे।

Modi

credit: google

‘पोस्टर में क्या है आपत्तिजनक’

गौरतलब है कि इस प्रकरण में आम आदमी पार्टी का नाम आने के बाद AAP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है। पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है, जिस पर मोदी जी ने 100 FIR दीं? PM मोदी आपको शायद पता नहीं, पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है, एक पोस्टर से इतना डर क्यों?

यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: लंदन स्थित इंडियन हाई कमीशन के सामने खालिस्तानियों का हुआ विरोध, ब्रिटिश पुलिस ने किया डांस

’50 हजार पोस्टर का था ऑर्डर’

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने बताया, ‘दो प्रिंटिंग प्रेस फर्म को ऐसे 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर मिला था। कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक इनमें से कई पोस्टर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगाए। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस का नाम प्रकाशित न करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया है।’

यह भी पढ़ें: Laxman Narasimhan Becomes the First Indian Origin Starbucks CEO! See Why Did the Company Chose Him…

जानिए कब मिला था ऑर्डर

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को पोस्टर छापने का ऑर्डर मिला था। उसके बाद ये पोस्टर 19 मार्च की रात अलग-अलग लोगों को चिपकाने के लिए दिए गए थे। वहीं, पोस्टर चिपकाने का काम 20 मार्च की सुबह तक चला।

Modi

credit: google

  • पहले भी लग चुके हैं एंटी MODI पोस्टर

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा ही एक मामला दो साल पहले भी सामने आया था। जब दिल्ली में कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान PM MODI की आलोचना करने वाले पोस्टर लगाए गए थे। तब दिल्ली पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, 25 FIR दर्ज की गई थीं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp