Top News

Amritpal Singh: लंदन स्थित इंडियन हाई कमीशन के सामने खालिस्तानियों का हुआ विरोध, ब्रिटिश पुलिस ने किया डांस

Amritpal Singh

Amritpal Singh: रविवार को लंदन में हुए इंडियन हाई कमीशन पर खालिस्तानियों के हमले के बाद आज यानि मंगलवार को सैकड़ों भारतीय नागरिक (सिख भी शामिल) इंडियन हाई कमीशन के बाहर जुटकर भारतीय एकजुटता का संदेश दिया। मौके पर भारत माता की जय और जय हिंद के नारे गूंजते रहे।

  • इसी कड़ी में एक मौका ऐसा भी आया जब एक ब्रिटिश पुलिस अफसर एक भारतीय लड़की के साथ डांस करता दिखा।

‘खालिस्तानियों से नहीं मानेंगे हार’

मौके पर मौजूद खालिस्तानियों का विरोध कर रहे एक युवक ने कहा कि कुछ लोग भारत और यहां अमन का माहौल बिगाड़ने वालों को जवाब दिए जाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: काम की खबर: एक मिस्ड कॉल से चेक करें SBI अकाउंट बैलेंस, जानिए आसान तरीका

दिल्ली में सिखों ने दिया करारा जवाब

सोमवार को नई दिल्ली में Amritpal Singh के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पहुंचे सिखों ने कहा- पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी ISI हमारे देश के अमन-चैन को तबाह करने की साजिश रच रही है। हमने हमेशा अपने तिरंगे का सम्मान किया है और लंदन में हुई हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Amritpal Singh

credit: google

Amritpal Singh के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल एक युवा सिख ने कहा- लंदन में जो कुछ हुआ, हम उसका जवाब देने आए हैं। हम ये किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज हम हजारों सिख अपने-अपने काम छोड़कर ये बताने आए हैं कि अपने तिरंगे का निरादर सहन नहीं करेंगे। वी लव अवर इंडिया- भारत माता की जय।

लंदन में क्या हुआ था जानिए

खालिस्तानी समर्थक Amritpal Singh के खिलाफ पंजाब पुलिस कार्रवाई कर रही है। रविवार को इसका विरोध लंदन में मौजूद कुछ खालिस्तान समर्थकों ने किया। खालिस्तानी लंदन में भारतीय हाई कमीशन पहुंचे। पहले तोड़फोड़ की और बाद में यहां लगा तिरंगा उतार दिया।

  • भारत ने इस पर सख्त ऐतराज जताया। दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया गया। इस बीच, हाई कमीशन पर अब पहले से ज्यादा बड़ा तिरंगा लगा दिया गया।

लंदन में भारत के हाई कमीशन पहुंचे लोगों के हाथ में खालिस्तानी झंडा और Amritpal Singh के पोस्टर थे। पोस्टर्स पर लिखा, ‘फ्री Amritpal Singh’ (Amritpal Singh को आजाद करो), ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ (हमें न्याय चाहिए) और ‘वी स्टैंड विथ Amritpal Singh’ (हम अमृतपाल के साथ हैं)।

यह भी पढ़ें: PM Modi Insults Nehru Family During His Parliament Speech!! Rivalry Intensified During the Session…

Amritpal Singh के 154 लोग गिरफ्तार

दरअसल, पंजाब के अजनाला थाने पर हमले के आरोपी Amritpal Singh को पकड़ने के लिए पुलिस ने पिछले तीन दिन से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चला रखा है। रविवार को अमृतपाल के 34 और साथियों को गिरफ्तार किया। अब तक पुलिस 154 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अमृतपाल के समर्थकों ने दावा किया कि उसे देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस ने इनकार कर दिया।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp