Top News

जरूरतमंदों तक लगातार मदद पहुंचा रही हैं अभिनेत्री आरुषि निशंक 

एक्ट्रेस आरुषि निशंक (Actress Aarushi Nishank) ने कोविड महामारी के दौरान लगातार लोगों की मदद कर रही हैं। उन्होंने एनजीओ स्पर्श गंगा (NGO Sparsh Ganga) और संदीप अग्रवाल फाउंडेशन (NGO Sandeep Agarwal Foundation) की सहायता से उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोविड-19 राहत अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने मेडिकल किट के साथ जरूरत मंदों के लिए राशन भी उपलब्ध कराया है।

इसमें गेंहू का आटा, चावल, दाल, चाय और बिस्किट जैसी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, मास्क, स्टीमर, पीपीई किट, सैनिटाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, विटामिन सी की गोलियां भी वितरित की जा रही हैं। इसके अलावा सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं। 

पहली लहर से काम कर रही है टीम : 
आरुषि ने बताया कि कुछ जरूरी रिसोर्सेस हरिद्वार के डीएम को सीधे सौंपे जाएंगे। राहत सामग्री को उत्तराखंड के अंदरुनी इलाकों में बांटा जाएगा। आरुषि निशंक और उनकी स्पर्श गंगा टीम ने उत्तराखंड में बेड्स, इलाज और अन्य सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की है।


स्पर्श गंगा की टीम कोविड-19 की पहली लहर से ही लगातार मास्क और सैनिटाइजर किट बांटकर लोगों की मदद कर रही है।

कौन हैं आरुषि निशंक : 
आरुषि निशंक फिल्म प्रोड्यूसर और अभिनेत्री हैं। हाल ही में टी-सीरीज के सॉन्ग ‘वफा ना रास आई’ में वो देखी गई हैं, जिसे एक महीने से भी कम समय में 125 मिलियन बार देखा जा चुका है।


इसके अलावा वे सामाजिक रूप से भी सक्रिय हैं। वे स्पर्श गंगा नामक एक एनजीओ की को फाउंडर हैं।  

यह भी पढ़ें : वेब सीरीज महारानी में हुमा कुरैशी के बेटे का रोल करेंगे भोपाल के नन्हें रंगकर्मी ‘बासित अली’

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp