Top News

वेब सीरीज महारानी में हुमा कुरैशी के बेटे का रोल करेंगे भोपाल के नन्हें रंगकर्मी ‘बासित अली’

भोपाल निवासी 7 साल का नन्हा रंगकर्मी बासित अली ‘बासु’ जल्दी ही वेब सीरीज महारानी में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। बासु के पिता वरिष्ठ रंगकर्मी रेहान आबिद अली काजमी ने StackUmbrella से विशेष बताचीत में बताया कि इस वेब सीरीज में बासु ने मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma_Qureshi) के बेटे का रोल किया है।

(बासु को दुलार करती हुईं अभिनेत्री हुमा कुरैशी)

हुमा ने इस वेब सीरीज में महारानी (Webseries Maharani) का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर सुभाष कपूर (Director Subhash Kapoor) हैं। गौरतलब है कि सुभाष ने ही जॉली एलएलबी 1 और जॉली एलएलबी 2 का भी निर्देशन किया था।

पिता ही सिखाते हैं अभिनय की बारीकियां : 
बासु इसके पहले भी कई टीवी सीरियल और शॉर्ट फिल्में में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। उनके पिता आबिद अली बताते हैं कि बासु ने सबसे पहले एक थिएटर प्ले बेटियां में एक बच्चे का किरदार निभाया था। उसके बाद बासु 8 थिएटर शो कर चुके हैं। बासु को एक्टिंग सिखाने का बीड़ा उनके पिता रेहान आबिद अली काजमी ने ही उठाया हुआ है। वे ही उसे रोजाना रंगकर्मी की बारीकियां सिखाते हैं।

(निर्देशक सुभाष कपूर के साथ फुर्सत के पलों में बासु)

इसके अलावा शॉर्ट फिल्म आधार कार्ड, वेलकम राम जी में भी काम कर चुके हैं। टीवी पर आने वाले शो सावधान इंडिया में भी दो एपिसोड कर चुके हैं। जुर्म और जज्बात में भी एक एपिसोड कर चुके हैं।

याद किए बिना डायलॉग बोलने में है माहिर : 
बासु की मां नायमा अली काजमी बताती हैं कि बासु के अभिनय को हमेशा ही सराहा जाता है। 4 साल पहले जब बासु ने बेटियां प्ले किया था तब लोगों ने इसकी खूब तारीफ की थी। इसके बाद बासु ने जो भी किरदार किया, उसमें वो पूरी तरह से ढल जाता है।


इतना ही नहीं कई बार तो डायलॉग को याद किए बिना बासु डायलॉग भी बोल देता है। उसकी इसी अनूठी क्षमता के कारण सभी लोग उसे प्यार करते हैं। वहीं एक शाॅर्ट फिल्म में बासु ने अपने पिता के साथ भी काम किया है, जिसमें वो एक लड़की को अपने पिता के चंगुल से ही आजाद करवाता है। 

यह भी पढ़ें : एमपी के क्यूट सेलिब्रिटी विवेक आखिर खुद को कैसे रखते हैं इतना फिट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp