Top News

Karauli Baba: करौली बाबा पर दर्ज हुआ केस, डॉक्टर से मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल। जांच में जुटी पुलिस!!

Karauli Baba

Karauli Baba: हाल ही में एक और बाबा विवाद के घेरे में पड़ते नजर आ रहे हैं। खबरों में रहने वाले करौली बाबा कानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। करौली बाबा के नाम से मशहूर संतोष सिंह भदौरिया पर डॉक्टर सिध्दार्थ चौधरी की पिटाई का आरोप लगा है।

लेकिन अब फिर से एक और मामला देखने में आया है। दरअसल झारखंड से एक परिवार इलाज कराने के लिए करौली आश्रम आया था। लेकिन खास बात यह है कि आश्रम से परिवार का मुखिया और बीमार बेटा ही लापता हो गया था।

दरअसल हुआ यूं था कि झारखंड के देवघर से एक परिवार अपने बेटे की साइकोलॉजिकल बीमारी का उपचार करवाने 24 जनवरी को करौली आश्रम पहुंचा था।

परिवार वाले करौली शंकर महादेव के दरबार में गए थे। करौली शंकर महादेव ने परिजनों को हवन-पूजन कराने के लिए कहा था। आश्रम की तरफ से करीब डेढ़ लाख रुपए में हवन कराने की बात कही गई थी। (Karauli Baba)

हवन के दूसरे दिन बेटा और फिर पिता गायब

ठीक होने की आशा लगाए परिवार वालों ने 25 जनवरी को डेढ़ लाख में हवन कराया। हवन के दूसरे दिन मानसिक बीमार बेटा गायब हो गया। (Karauli Baba)

Karauli Baba

Credit: google

परिवार वाले उसे खोजने में लगे ही थे कि 27 जनवरी यानी हवन के तीसरे दिन लापता बीमार बेटे का पिता ही गायब हो गया। इसके बाद परिजनों ने दोनों को खोजना स्टार्ट कर दिया। (Karauli Baba)

10 दिन बाद इतनी दूर मिला बेटा

आश्रम से लगभग 150 किलोमीटर दूर दस दिन बाद एक गांव में मानसिक बीमार बेटा मिल गया। परिवार वाले उसे वापस ले आए, लेकिन पिता का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। (Karauli Baba)

Karauli Baba

इसके बाद परिवार वालों ने 9 फरवरी को कानपुर के विधनू पुलिस थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई, हालांकि दो महीने बाद भी परिवार के मुखिया का पता नहीं चल सका है। (Karauli Baba)

पुलिस ने जांच शुरू कर दी

लापता पिता की तहरीर देने के बाद भी विधनू पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। अब मुद्दा बढ़ता देख कानपुर पुलिस बैकफुट पर आई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (Karauli Baba)

डॉक्टर ने लगाया मारपीट का आरोप

बता दें कि डॉक्टर सिध्दार्थ चौधरी करौली बाबा के बहुत बड़े भक्त थे। करौली आश्रम के बाबा कहे जाने वाले संतोष सिंह भदौरिया पर उनके ही भक्त ने मारपीट का आरोप लगाया है।

Karauli Baba

करौली बाबा के भक्त डॉक्टर सिध्दार्थ चौधरी ने बताया कि वे बाबा के यू ट्यूब पर वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुए। इसके बाद वे एक दिन अपने पिता और पत्नी को नोएडा में उनके आश्रम में ले गए। (Karauli Baba)

डॉक्टर ने कहा कि बाबा मैं बहुत परेशान रहता हूं, तो उन्होंने माइक से दो बार फूंक मारकर नम: शिवाय कहा। इसके बाद जब डॉक्टर ने उनसे कहा कि उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ है, तो वे इससे काफी गुस्सा हो गए और अपने बाउंसर के साथ एक कमरे में भेज दिया, जहां मुझे बहुत पीटा गया। (Karauli Baba)

Karauli Baba

जब डॉ. सिध्दार्थ चौधरी के पिता डॉ. वीरेंद्र चौधरी नोएडा वापिस आए तो उनके कुछ मित्रों ने मामले के विरुध्द मुकदमा दर्ज करवाने के लिए बोला। फिर करौली बाबा और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। डॉ. वीरेंद्र का आरोप है कि बाबा खुद को किसान नेता मानते हैं, उस पर कई मामले दर्ज हैं।

Also Read: Mehbooba Mufti: जब तक राज्य में आर्टिकल-370 फिर से नहीं आता मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी-महबूबा मुफ्ती

बाबा ने दी सफाई

डॉ. वीरेंद्र ने कहा कि ऐसे फ्रॉड बाबाओं के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए, जिससे सनातन संस्कृति को बचाया जा सके। बेटे के साथ हुए घटना से अब वीरेंद्र सनातन संस्कृति को बचाने की अपील कर रहे हैं। जबकि करौली बाबा का कहना है कि यह उन्हें और सनातन को बदनाम करने की साजिश है।

Also Read: BMC Annihilates Illegal Dargah After Raj Thackeray Posted This Tweet!! See Full Story…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp