Web Series

बॉलीवुड की 3 ऐसी फिल्में जिन्हे कर दिया बैन,लेकिन Netflix पर उपलब्ध

Netflix

Netflix: जब से दुनिया भर में Ott का प्रचलन अधिक हुआ है , तब से बहुत ही कम फिल्मों को पर्दो से बैन किया जा रहा है। फिल्मों के इस बदलते आधुनिक दौर ने CBFC सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के नियमो में काफी बदलाव देखे जा सकते है।एक दशक तक कई फिल्मों को पर्दो से रवाना किया जाता था, वजह फिल्म में दिखाए जाने वाले अभद्र दृश्य, धर्म और टैबू टॉपिक्स इसकी मुख्य वजह होती थी। आज की इस लिस्ट में ऐसी 3 फिल्मों को शामिल किया हैं,जो सिनेमा पर्दो में तो बैन हैं, पर Netflix पर यह फिल्म आपको आसानी से मिल जायेगी।

Netflix की फिल्म अनफ्रीडम जिसे भारत में कर दिया बैन

Netflix

Credit: google

वर्ष 2014 में आई फिल्म अनफ्रीडम को भारत में बैन कर दिया था। लेकिन फिल्म के निर्देशक राजकुमार ने हार नहीं मानी और फिल्म को अमेरिका में रिलीज कर दिया और बाद में अब Netflix पर इस फिल्म का प्रकाशन जारी है ।
फिल्म में लीला नाम की लड़की बताई गई है, जो की लेस्बियन होती है और एक लड़की से प्यार करती है।

उसके पिता को यह रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नही इसीलिए वह घर से भाग जाती है और अपनी प्रेमिका के प्रेमी आनंद का मर्डर भी कर देती है ।
फिल्म में अश्लील चलचित्रो और तस्वीरों को दिखा गया है और साथ ही इसमें समलैंगिकता जैसे विषय को भी दिखाया है जो भारत में हिंसा की वजह हो सकता था इसीलिए इस फिल्म को बैन कर दिया है ।

7 जवान लड़कियां जो चाहती है ख्वावो को पर देना

फिल्म Angry Indian goddesses मुख्यतः 7 दोस्तो के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपने जीवन को जीना चाहते है और अपने ख्वाबों को पूरा करना चाहती है ।फिल्म में लड़कियों द्वारा अपशब्दों का काफी जगह पर प्रयोग किया है और साथ ही फिल्म में अश्लील हरकतें भी लड़कियों द्वारा दिखाई गई है ।

Netflix

Credit: google

यह फिल्म पूर्णतः एक एडल्ट फिल्म है ,जिसे भारत मैं बैन कर दिया गया हैं, लेकिन दर्शको की रुचि को देखते हुए इस फिल्म को Netflix पर उपलब्ध करा दिया गया है।हालांकि इस फिल्म में काफी ज्यादा बढ़िया मुद्दो पर चर्चा की गई है, लेकिन लड़कियों द्वारा की गई अभद्रता को लेकर धर्म संस्कृतिवादी लोगो ने फिल्म के बैन करने की मांग की ।

Netflix की फिल्म Loev जो बताती है प्यार का नया ही नजरिया

Netflix

Credit: google

वर्ष 2015 में आई फिल्म लोइव में मुख्य किरदार के रुप में धुव्र साहिल औऱ शिव पंडित नजर आए थे। फिल्म में एक कंपनी का मालिक औऱ एक संगीत उत्पादक होता है, जहां एक विदेश में करोबार संभालता है वही दूसरा मुबंई में संगीत उत्पाद करता है।दोनो मित्र मिलकर घूमने के लिए घाट जाने का सोचते है, जहां दोनो एक दूसरे के काफी करीब आ जाते है।

Also Read: ऋषभ शेट्टी की फिल्म Kantara 2 जल्द ही थियेटरों में,फैन्स बेकरार

औऱ फिर उनके संबध और गहरे होने लगते है। तब जाकर उन्हे एहसास होता है कि वह गै है औऱ एक दूसरे से प्रेेम करते है, चूंकि भारत में 2015 में समलैगिंता इतना उजागर नही था, इसे समाज में गलत संस्कृति के फैलाने के आरोप में फिल्म को बैन कर दिया गया, फिलहाल यह फिल्म Netflix पर देखने को मिल जाएगी।

Also Read: रिटायरमेंट की उम्र में रचाया ब्याह, 60 की उम्र में मिला Suhasini Mulay को ऑनलाइन प्या

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp