Top News

मध्य प्रदेश में आज के प्रमुख समाचार : झारखंड के बोकारो प्लांट से मध्य प्रदेश पहुंची 64 टन ऑक्सीजन

1. झारखंड से मध्य प्रदेश पहुंची 64 टन ऑक्सीजन :
झारखंड के बोकारो प्लांट से 64 टन ऑक्सीजन लेकर भारतीय रेलवे की स्पेशल ऑक्सीजन संजीवनी एक्सप्रेस आज सुबह 9:30 बजे दो ऑक्सीजन टैंकर लेकर मंडीदीप स्टेशन पहुंची। यह गाड़ी कोटाशिला, झारसगुदा, बिलासपुर, नई कटनी, सागर, बीना होते हुए भोपाल आई। गाड़ी अपने समय से लेट न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने विशेष तौर पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया था। ये गाड़ी मंगलवार सुबह बोकारो से ऑक्सीजन टैंकर लेकर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई थी। इस गाड़ी में छह रोड टैंकर लोड किए गए थे, जिसमें से लगभग 64 टन ऑक्सीजन भरी हुई है। गाड़ी मंगलवार देर रात सागर पहुंची और 3 ऑक्सीजन टैंकर वहां उतारे गए, 1 टैंकर जबलपुर और दो टैंकर आज सुबह मंडीदीप में उतारे गए।

2. बड़े तालाब में कूदकर युवक ने की आत्महत्या :


आज सुबह 6:35 पर एक व्यक्ति ने वीआईपी रोड से बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। नगर निगम के गोताखोर आसिफ के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने वीआईपी रोड पर मोटरसाइकिल खड़ी कर तालाब में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही आसिफ नगर निगम के अन्य साथी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। लगभग 1 घंटे सर्चिंग करने के बाद पानी में उसकी डेड बॉडी मिल गई। मृतक की शिनाख्त होशंगाबाद रोड निवासी राहुल ललवानी के रूप में हुई है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिसरोद थाने में दर्ज है। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण अब तक सामने नहीं आ सका है।

3. जेल विभाग ने कैदियों की पैरोल 60 दिन के लिए बढ़ाई :


प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जेल मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर कैदियों के लिए 60 दिन की पैरोल बढ़ा दी है। ये फैसला जेलों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर लिया गया है। आदेश के मुताबिक यदि 60 दिन स्थिति नियंत्रण में नहीं रही, तो पैरोल बढ़ जाएगी। आदेश में अधिकतम 300 दिनों तक पैरोल बढ़ाने का जिक्र किया गया है। पिछली बार लॉकडाउन में भी कैदियों को 300 दिन की आपातकालीन पैरोल मिली थी। इस आदेश में भी वही कैदी पैरोल के पात्र हैं। जिन्होंने पिछली बार लॉकडाउन में आदेश का पालन किया था।

4. प्रदेश में काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण :


कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के प्रयास सफल होते दिख रहे हैं। पूरे मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिनों में आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की संयुक्त संख्या 60 हजार तक पहुंच गई है। लेकिन संक्रमितों की संख्या अब धीरे धीरे नियंत्रित हो रही है। पिछले 24 घंटों में पूरे एमपी में 13417 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 11577 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं।वहीं भोपाल में 2408 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। जबकि 1853   लोगो की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान 7000  सैंपल जांच के लिए भेजे गए। भोपाल में संक्रमण से 5 लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp