Top News

40 महिलाओं ने मिलकर Pornhub के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला-

दुनिया की सबसे पॉपुलर पोर्न वेबसाइट Pornhub के मालिक MindGeek पर एक साथ 40 महिलाओं द्वारा 80 मिलियन डॉलर का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कैलिफोर्निया में मंगलवार को दर्ज इस शिकायत में, महिलाओं का आरोप है कि उनकी बिना जानकारी के उनके वीडियो इंटरनेट पर डाले गए हैं। और यह वीडियो वर्षों से एक सेक्स ट्रैफिकिंग उद्योग से जुड़े हैं और मुनाफा कमा रहे हैं।’

पीडित महिलाओं का कहना है कि उन्‍होनें कई बार लिखित रूप में इन वीडियो को हटाने की मांग की लेकिन Pornhub की टीम की तरफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। महिलाओं का कहना है कि उनके इस वीडियो की वजह उन्‍हें और उनके परिवार वालों का मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का सामना करना पड़ रहा है।

Pornhub  के मालिक MindGeek के खिलाफ दर्ज शिकायत में यह भी बात सामने आई के पीडिताओं को हैरेस किया जा जा रहा था। कंपनी महिलाओं की परवाह किए बगैर इंटरनेट पर वीडियोज चलाए।

रिपोर्ट के अनुसार  PornHub दुनिया की 10वीं वेबसाइट है जिस पर सबसे ज्‍यादा पोर्न देखी जाती हैं। बीते कुछ दिनों में  New York Times की एक रिपोर्ट के अनुसार PornHub Child Pornography के द्वारा भी काफ़ी मुनाफ़ा कमा रहा है रिपोर्ट के अनुसार PornHub वेबसाइट पर सेक्‍शुअल असॉल्‍ट, रेप, रिेवेंज पार्न कैटेगरी के कई वीडियो भारी मात्रा में उपलब्‍ध हैं जिनमें महिलाओं को उत्‍पीडित किया जाता है। इसी रिपोर्ट के चलते कुछ दिनों पहले PornHub ने अपने साइट पर से ऐसे ही लगभग 10 मिलियन अपराधिक वीडियो हटाने की घोषणा की थी और इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी की थी।

View this post on Instagram

A post shared by Pornhub (@pornhub)

यह भी जरूर पढ़ें-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों के लिए संबोधन, कृषि कानूनों को लेकर हुई बात, यहां देखें वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp