IPL 2023

KKRvsGT: कोलकाता ने गुजरात टीम को हराया, रिंकू के 6 ने दिलों पर किया राज। रातोंरात बने चमकते सितारे।

KKRvsGT

KKRvsGT: IPL 2023 के कोलकाता और गुजरात टीम के बीच बेहतरीन टक्कर देखने को मिली। राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने चार विकेट गवांकर 20 ओवर में 204 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह के दम पर आखिरी गेंद पर विजय हासिल की। कोलकाता ने सात विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।

रिंकू बने हीरो

रिंकू सिंह वो चमकता हुआ नाम है, जो रातोंरात फैंस के दिलों पर राज करने लगा है। आईपीएल में कब क्या हो जाए, किसी को पता नहीं। ऐसा नजारा देखने को मिला गुजरात और कोलकाता आईपीएल मैच के दौरान, जब रिंकू के ताबड़तोड़ छक्कों ने टीम को जीत दिलवा दी। (KKRvsGT)

KKRvsGT

रिंकू ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाए। उन्होंने 21 गेंदों में 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी कोलकाता के लिए अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 40 गेदों में 83 रन बनाए, जिसमें आठ 4 और पांच 6 थे। (KKRvsGT)

राशिद खान की हैट्रिक खराब

गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक विकेट लिए, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। इस बार की 16वें सीजन की पहली हैट्रिक राशिद खान ने अपने नाम कर ली। (KKRvsGT)

उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुध्द मुकाबले में रविवार को यह कीर्तिमान अपने नाम किया। राशिद ने पारी के 17 वें ओवर की शुरुआत तीनों गेंदों पर विकेट अपने नाम किए। (KKRvsGT)

KKRvsGT

उन्होंने पहली गेंद पर आंद्र रसेल, दूसरी पर सुनील नरेन और तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुल को पवेलियन वापस भेज दिया। इसके अलावा गुजरात की ओर से अलजारी जोसेफ ने दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल को एक-एक विकेट मिला। (KKRvsGT)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp