IPL 2023

RR vs DC: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा तुफानी अर्धशतक, एक ओवर में पांच चौका, देखें VIDEO

Yashasvi Jaiswal

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के 16वें सीजन के 11वें मैच में धमाकेदार शुरुआत की। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने चौके की बरसात कर दी। सिर्फ 25 गेंद में अपना पांचवां आईपीएल अर्धशतक बनाया।

इस दौरान Yashasvi Jaiswal ने तेज गेंदबाज खलील अहमद के पहले ओवर में एक-दो नहीं पांच चौके मारे, वो तो चौथी गेंद खाली रह गई, वरना आईपीएल इतिहास में दूसरी बार छह गेंदों में लगातार छह चौके का रिकॉर्ड बन जाता।

राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले ओवर से ही मैदान पर चौके- छक्कों की बौछार कर एक दमदार फिफ्टी जड़ा। उन्होंने महज 25 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक ठोक कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। उनकी फिफ्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

  • पहली गेंद: मिड विकेट पर पुल से चौका
  • दूसरी गेंद: डीप पॉइंट पर करारा चौका
  • तीसरी गेंद: कवर्स बाउंड्री पर ड्राइव से चौका
  • चौथी गेंद: डॉट
  • पांचवीं गेंद: मिड ऑन की तरफ लॉफ्टेड शॉट
  • छठी गेंद: शॉर्ट थर्ड पर लेट कट से चौका

Yashasvi Jaiswal का दम

दरअसल, टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कमाल की रही। राजस्थान टीम की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पारी की शुरुआत से अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने पहले ओवर में तेज गेंदबाज खलील अहमद के खिलाफ पांच चौके जड़े। पहला चौका उन्होंने मिडविकेट की तरफ पर जड़ा। उसके बाद उन्होंने मैदान पर रनों की बौछार की, जिसमें सभी ज्यादा-तर रन बाउंड्री से आए।

Yashasvi Jaiswal

credit: google

इसके बाद Yashasvi Jaiswal ने 25 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन पारी के 9वें ओवर में मुकेश कुमार ने यशस्वी को अपने जाल में फंसाया। इस गेंद पर Yashasvi Jaiswal ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास किया, लेकिन खराब कनेक्शन होने के कारण गेंद मुकेश ने खुद ही पकड़ ली। इस तरह मुकेश कुमार ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp