Automobile

XUV700 और हैरियर को रुलाने Jeep ने लॉन्च की नई कार, कम कीमत में मिलेगा धांसू इंजन

Jeep

Jeep: भारत में सबसे ज्यादा डिमांड एसयूवी कार की रहती है और वहीं यदि हम मिडियम रेंज की एसयूवी कारों की बात करें तो उसमें XUV 700 और हैरियर जैसी कार राज करती है लेकिन अब Jeep ने अपनी नई कार को लांच कर दिया है और इस कार के लांच होने से एक्सयूवी 700 और हैरियर की हालत खराब होने वाली है क्योंकि इस कार में कम कीमत में धांसू इंजन के साथ कई ऐसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं जिस वजह से भारत में इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

जीप कंपास फेसलिफ्ट के स्पेसिफिकेशन्स (Jeep Compass Facelift Specifications)

Jeep

Credit: Google

 

  • इंजन:- जीप कंपास फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- यह कार 168 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ जीप कंपास फेसलिफ्ट अधिकतम 350 एनएम की टोर्क को जनरेट करती है।
  • ट्रांसमिशन:- यह कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
  • माइलेज:- जीप कंपास फेसलिफ्ट का माइलेज 16.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।

जीप कंपास फेसलिफ्ट के फ़ीचर्स (Jeep Compass Facelift Features)

  • जीप कंपास फेसलिफ्ट में 9 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है।
  • यह कर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को मात्र 9.8 सेकंड में हासिल कर सकती है।
  • इस कार में ब्लैक-आउट फिनिश के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
  • जीप कंपास फेसलिफ्ट के इंटीरियर में चारों तरफ ब्लैक और रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े:- कौन सी Bread का उपयोग है आपके लिए फायदेमंद, जाने फायदे और नुकसान

जीप कंपास फेसलिफ्ट की कीमत (Jeep Compass Facelift Price)

Jeep

Credit: Google

आपको बता दें कि भारत में Jeep Compass Facelift की टक्कर टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी शानदार एसयूवी कार से होने वाली है और आपको बता दे की इस कार की कीमत में 1 लाख रुपए की गिरावट की गई है इसीलिए इसकी एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत 20.49 लाख रुपए से शुरू होती है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 23.99 लाख रुपए रखी गई है और यह इसके टू व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत है।

यह भी पढ़े:- कंपनी को हासिल हुआ 188 करोड़ का ऑर्डर, Share खरीदने की मची होड़, ₹38 पर आया कंपनी का शेयर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp