Business

कंपनी को हासिल हुआ 188 करोड़ का ऑर्डर, Share खरीदने की मची होड़, ₹38 पर आया कंपनी का शेयर

Share: Niraj Cement Structurals Ltd

Share: आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले इसके शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को इस कंपनी के माध्यम से तगड़ा रिटर्न मिल सकता है बताया जा रहा है कि कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी एक आर्डर के मिलने के बाद आई है निवेश करने के लिए यह मौका काफी शानदार होने वाला है यदि आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी बताते हैं

चलिए जानते हैं कंपनी का नाम 

Niraj Cement Structurals Ltd

आज हम जिस कंपनी के बारे में चर्चा कर रहे हैं वह कंपनी Niraj Cement Structurals Ltd कंपनी है इसके शेयर में काफी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है इस कंपनी का मार्केट 1.60 बिलियन है और यदि कंपनी का 52 वीक हाई प्राइस देखा जाए तो 52 वीक हाई प्राइस ₹46.50 है जबकि 52 वीक लो प्राइस ₹23.95 है

चलिए जाने कंपनी को हासिल हुए ऑर्डर के बारे में

बताया जा रहा है कि कंपनी को EPC मोड के माध्यम से गुजरात राज्य में NH41 पर एक पुल पर इंटरचेंज कम रोड को बनाने के लिए इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से आर्डर प्राप्त हुआ है इसके बाद कंपनी के शेयर में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है और इस आर्डर को पूरा करने में 188.88 करोड रुपए लगा सकते हैं

कंपनी के Share से कितना मिल सकता है रिटर्न जाने

आपको बता दे कि गुरुवार को कंपनी के share में 5%(Niraj Cement Structurals Ltd) का अपर सर्किट लगा हुआ था और कंपनी के से 38.90 रुपए पर अपने कारोबार को चला रहे थे जिससे इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को काफी ज्यादा लाभ मिल सकता है

यह भी पढ़ेइस कंपनी के Share ने कर दिया निवेशकों को मालामाल, 1618% चढ़ा कंपनी का शेयर

चलिए जाने कंपनी के पिछले रिटर्न के बारे में

कंपनी के share ने पिछले 1 महीने में 7.1% का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर के माध्यम से निवेशकों को 58.02 परसेंट का रिटर्न मिला है लंबे समय की अवधि के रिटर्न को देखा जाए तो पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने 32.30% का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर में 4.18 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई है

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp