Top News

क्यों मनाया जाता है Anti-Valentines, चांटा डे के अलावा ये रही पूरी लिस्ट …

3 118

Anti-Valentine’s week 14 फरवरी को वैलेंटाइन वीक खत्म होने के साथ ही इसके अगले दिन यानी 15 फरवरी से एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह हफ्ता भी वैलेंटाइन वीक की तरह बेहद खास होता है। वैलेंटाइन वीक जहां लोगों को प्यार करना सिखाता है, वहीं एंटी वैलेंटाइन वीक आपको प्यार से इतरजिंदगी के पाठ पढ़ाता है। इस सप्ताह की शुरुआत स्लैप डे से स्टार्ट होता है और ब्रेकअप डे पर आकर खत्म होता है। आइए जानते हैं कि आज से शुरू हो रहे एंटी वैलेंटाइन वीक में कब कौन सा दिन पड़ेगा।

स्लैप डे (Slap Day- Anti-Valentine’s)

वैलेंटाइन वीक की समाप्ति के बाद स्लैप डे इस हफ्ते का पहला दिन होता है। 15 फरवरी के दिन इसे सेलिब्रेट किया जाता है। यदि आपके साथी ने आपके साथ चीट किया है या आप किसी खराब रिश्ते में हैं तो यह दिन आपको उस रिश्ते से निकलने की प्रेरणा देता है। स्लैप डे का मतलब अपने पार्टनर को थप्पड़ मारने का नही होता है जबकि यह अपनी भावनाओं से उन्हें आइना दिखाने और उनके साथ रिश्ते से बाहर निकलने का है(Anti-Valentine’s)।

किक डे (Kick Day)

किक डे 16 फरवरी को मनाया जाता है। यह एंटी-वैलेंटाइन का दूसरा दिन है। किक डे का मतलब भी यह नहीं है कि आपको अपने पार्टनर को किक लगानी है। इसका अर्थ है कि यदि आप किसी बुरे रिश्ते से गुजर रहे हैंतो आपको उस रिश्ते को किक मारना है। इस दिन पर आपको अपने एक्स की नेगेटिव यादों को भी अपने जीवन से बाहर करना है।

परफ्यूम डे (Perfume Day)

एंटी-वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन परफ्यूम डे आता है। यह दिन बुरे रिश्ते से बाहर निकलने के बाद खुद को खुश करने का होता है। यह 17 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने लिए एक खुशबूदार परफ्यूम खरीदें और उसकी महक से अपनी जिंदगी को खुशबूदार बनाएं।

फ्लर्ट डे (Flirt Day)

इस वीक का चौथा दिन फ्लर्ट डे है जो 18 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन का मकसद किसी नए व्यक्ति से मिलना और उसे जानना है जिससे कि आपको जिंदगी में आगे बढने की प्रेरणा मिले और आप रिलेक्स फील करें। इस दिन आप अपने दोस्तों और क्रश के साथ भी समय बिता सकते हैं।

कन्फेशन डे (Confession Day)

एंटी वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन कन्फेशन डे आता है, जो 19 फरवरी को मनाया जाता है। यह किसी को पसंद करते हैं तो अपनी भावनाएं उसे बता सकते हैं। इस दिन आप अपनी अतीत की किसी गलती का अपने पार्टनर के सामने कन्फेशन भी कर सकते हैं।

मिसिंग डे (Missing Day)

मिसिंग डे 20 फरवरी को मनाया जाता है और यह एंटी-वैलेंटाइन वीक का छठवा दिन होता है। यदि आप किसी इंसान को मिस कर रहे हैंया आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है, तो आप उस व्यक्ति को बताएं कि आप उसे कितना मिस करते हैं। आपकी जिंदगी में उसकी कितनी अहमियत है। यह दिन फीलिंग शेयर करने के लिए अच्छा दिन है।

Also Read: वेलेंटाइन वीक 2023: क्या है रोज डे, इसका महत्व और कैसे मनाते हैं रोज डे?

ब्रेकअप डे (Breakup Day)

एंटी-वैलेंटाइन वीक का आखरी दिन ब्रेकअप डे होता है। यह 21 फरवरी(Anti-Valentine’s) को मनाया जाता है। अगर आपका रिलेशनशिप टॉक्सिक हो चुका है और आप उससे निकलना चाहते हैं तो यह दिन आपको बुरे रिलेशन को भूलकर आगे बढ़ने का मैसेज देता है।

Also Read: Valentine Day पर लठ्ठ पूजन करते हुए हिंदू महासभा ने दी चेतावनी, कहा वैलेंटाइन मनाया तो खैर नहीं

Valentine Day के बाद क्यों मनाया जाता है थप्पड़ डे, जानिये इसकी वजह

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp